RNT मेडिकल कॉलेज उदयपुर में नूतन छात्र अभिनंदन समारोह, धनवंतरी चित्र व चरक शपथ पट्ट का अनावरण

आरएनटी मेडिकल कॉलेज उदयपुर में नूतन छात्र अभिनंदन समारोह का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री बाबूलाल खराड़ी ने विनम्र चिकित्सक व्यवहार पर जोर दिया तथा भगवान धनवंतरी चित्र और चरक शपथ पट्ट का अनावरण किया गया। विधायक ताराचंद जैन ने कॉलेज विस्तार और MRI सुविधा बढ़ाने का आश्वासन दिया।

RNT मेडिकल कॉलेज उदयपुर में नूतन छात्र अभिनंदन समारोह, धनवंतरी चित्र व चरक शपथ पट्ट का अनावरण

आरएनटी मेडिकल कॉलेज में नूतन छात्र अभिनंदन समारोह आयोजित, भगवान धनवंतरी चित्र व चरक शपथ पट्ट का अनावरण
कॅबिनेट मंत्री बाबूलाल खराड़ी बोले— चिकित्सक विनम्रता अपनाएँ, मरीज की आधी बीमारी यूँ ही दूर हो जाती है

उदयपुर, 26 नवंबर। आरएनटी मेडिकल कॉलेज में नेशनल मेडिकोज़ ऑर्गेनाइजेशन (एनएमओ) उदयपुर एवं कॉलेज के 2024 बैच के विद्यार्थियों द्वारा नूतन छात्र अभिनंदन समारोह का भव्य आयोजन किया गया। इसी अवसर पर कॉलेज के मुख्य पोर्च में भगवान धनवंतरी के चित्र एवं चरक शपथ पट्ट का अनावरण भी किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री श्री बाबूलाल खराड़ी तथा विशिष्ट अतिथि उदयपुर शहर विधायक श्री ताराचंद जैन रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. विपिन माथुर ने की।

“चिकित्सक रोगियों के प्रति विनम्रता अपनाएं” – मंत्री खराड़ी 

 

दीप प्रज्वलन एवं वंदेमातरम् के साथ आरंभ हुए समारोह में कैबिनेट मंत्री श्री खराड़ी ने विद्यार्थियों को भारतीय ज्ञान परंपरा से जुड़े चरक शपथ के आदर्श जीवन में अपनाने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि चिकित्सक का विनम्र और सहृदय व्यवहार मरीज की आधी बीमारी को स्वतः दूर कर देता है। उन्होंने छात्रों से पश्चिमी प्रभाव से सावधान रहते हुए राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखने का आग्रह किया।

विधायक जैन ने मेडिकल सेवाओं के विस्तार का आश्वासन दिया

विधायक श्री ताराचंद जैन ने चिकित्सकों की जनसेवा में महत्वपूर्ण भूमिका को सराहा। उन्होंने कॉलेज परिसर में स्थान की कमी पर चिंता व्यक्त की और विस्तार हेतु अतिरिक्त भूमि उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया। साथ ही एमआरआई जांच की लंबी प्रतीक्षा सूची को देखते हुए एक अतिरिक्त मशीन उपलब्ध करवाने की मांग भी उठाई।

नवागंतुक छात्रों को दिलाई गई चरक शपथ 

 

कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ. विपिन माथुर ने नए विद्यार्थियों को चरक शपथ दिलाई। डॉ. सुशील साहू ने चरक शपथ के ऐतिहासिक और नैतिक महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि यह शपथ चरक संहिता पर आधारित है और अब नेशनल मेडिकल कमीशन ने इसे सभी मेडिकल विद्यार्थियों के लिए अनिवार्य कर दिया है। उन्होंने कहा कि यह शपथ चिकित्सक के आदर्श आचरण और कर्तव्यपरायणता का आधार है।

भगवान धनवंतरी चित्र का अनावरण

अतिथियों द्वारा भगवान धनवंतरी के चित्र का अनावरण किया गया। एनएमओ अध्यक्ष डॉ. राहुल जैन ने बताया कि समुद्र मंथन से उत्पन्न 14 रत्नों में से एक भगवान धनवंतरी को आयुर्वेद एवं चिकित्सा विज्ञान का देवता माना जाता है। उनकी उपासना स्वस्थ जीवन, दीर्घायु और रोगों से मुक्ति प्रदान करती है।

विद्यार्थियों ने साझा किए अनुभव

कार्यक्रम में प्रीति अग्रवाल, अभिषेक यादव और अमन कुमावत ने अपने अनुभव साझा किए। मंच संचालन मेडिकल विद्यार्थी खुश राज सिंह सोलंकी और ख्याति सिंह भाटी ने किया।

इस अवसर पर हेमेन्द्र श्रीमाली, विष्णु नागदा, विष्णु मेनारिया, अतिरिक्त प्राचार्य डॉ. विजय गुप्ता, पेसिफिक डेंटल कॉलेज के उप प्राचार्य डॉ. भगवान सहाय सहित कई वरिष्ठ चिकित्सक, शिक्षक और विद्यार्थी उपस्थित रहे।