संभागीय सहकार मेला एवं ‘आदि हाट’ का शुभारंभ | मंत्री गौतम दक का संबोधन

उदयपुर में संभागीय सहकार मेला एवं ‘आदि हाट’ का शुभारंभ। सहकारिता मंत्री गौतम दक ने 40 स्टॉल्स का अवलोकन किया। 72वें अखिल भारतीय सहकार सप्ताह की शुरुआत।

संभागीय सहकार मेला एवं ‘आदि हाट’ का शुभारंभ | मंत्री गौतम दक का संबोधन

संभागीय सहकार मेला एवं ‘आदि हाट’ का भव्य शुभारंभ

सहकारिता आत्मनिर्भर भारत की आधारशिला: सहकारिता मंत्री गौतम दक

40 स्टॉल्स में प्रदर्शित स्थानीय उत्पाद | 72वें अखिल भारतीय सहकार सप्ताह का शुभारंभ भी हुआ

उदयपुर, 14 नवम्बर। अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष तथा जनजातीय गौरव वर्ष पखवाड़ा के अंतर्गत सहकारिता विभाग द्वारा आयोजित तीन दिवसीय संभागीय सहकार मेला एवं ‘आदि हाट’ का शुभारंभ शुक्रवार को गांधी ग्राउंड में हुआ। सहकारिता मंत्री श्री गौतम दक ने दीप प्रज्वलित कर मेले का उद्घाटन किया। इस अवसर पर सांसद डॉ. मन्नालाल रावत, उदयपुर ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा, समाजसेवी गजपाल सिंह, पुष्कर तेली, पारस सिंघवी, डॉ. पंकज गोराणा, राकेश पोरवाल, तथा कपासन के पूर्व विधायक बद्रीलाल जाट उपस्थित रहे। 


मंत्री दक: “सहकारिता, आत्मनिर्भर और विकसित भारत की आत्मा”

उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए मंत्री श्री दक ने कहा कि—
“सब एक के लिए और एक सबके लिए — यही सहकारिता भारत को आत्मनिर्भरता और विकास की राह पर आगे बढ़ाती है।”

उन्होंने कहा कि यह देश के लिए गौरव की बात है कि दुनिया के सहकारी आंदोलन में अमूल प्रथम और इफको द्वितीय स्थान पर है।
उन्होंने यह भी बताया कि आज से शुरू हुए सहकार सदस्यता अभियान में प्रदेशभर में 9 लाख नए सदस्य जोड़े गए हैं और 2200 से अधिक नए PACS गठित किए गए हैं।

मंत्री ने अधिकारियों को सहकारी संस्थाओं को सक्रियता, सामर्थ्य और पारदर्शिता के साथ संचालित करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने आगामी समय में सहकार मेलों को जिला स्तर तक विस्तारित करने की घोषणा की। 


अतिथियों ने सराहा ‘आदि हाट’ – स्थानीय व जनजातीय उत्पादों को मिला बढ़ावा

सांसद डॉ. रावत, विधायक मीणा और अन्य अतिथियों ने इसे जनजातीय कला-संस्कृति, सहकारिता की मजबूती और स्थानीय उत्पादों को प्रोत्साहन का उत्कृष्ट मॉडल बताया।
उन्होंने कहा कि इससे लोगों को उच्च गुणवत्ता वाली स्वदेशी वस्तुएं प्राप्त होंगी और उत्पादकों को आर्थिक संबल मिलेगा।
अतिथियों ने आमजन से अपील की कि वे मेले में अवश्य आएं और स्थानीय उत्पादों को समर्थन दें।


मेले में 40 स्टॉल्स — वन धन केंद्रों व सहकारी संस्थाओं के उत्पाद आकर्षण

सहकार मेले में कुल 40 स्टॉल्स लगाए गए हैं, जिनमें—

  • सहकारी संस्थाओं के उत्पाद

  • वन धन केंद्रों द्वारा निर्मित वस्तुएं

  • जनजातीय हस्तशिल्प

  • स्थानीय पारंपरिक उत्पाद

प्रदर्शित किए गए हैं।
मंत्री दक तथा अन्य अतिथियों ने सभी स्टॉल्स का अवलोकन कर उत्पादों की जानकारी ली।


72वें अखिल भारतीय सहकार सप्ताह का शुभारंभ

इस अवसर पर 72वें अखिल भारतीय सहकार सप्ताह की भी शुरुआत की गई।
अपेक्स बैंक के प्रबंध निदेशक संजय पाठक ने इस वर्ष की थीम प्रस्तुत की—

“परिचालन दक्षता, जवाबदेही और पारदर्शिता बढ़ाने हेतु डिजिटलीकरण को बढ़ावा”

उन्होंने बताया कि सहकारी संस्थाओं में तकनीक आधारित प्रणाली लागू करने से पारदर्शिता और विश्वसनीयता में वृद्धि होगी। 


ई–PACS सर्टिफिकेट और माइक्रो एटीएम का वितरण

ग्रामीण क्षेत्रों में डिजिटल लेनदेन को बढ़ावा देने और सहकारी संस्थाओं की कार्यक्षमता बढ़ाने के उद्देश्य से कार्यक्रम में ई–PACS सर्टिफिकेट एवं माइक्रो एटीएम का वितरण किया गया।
कार्यक्रम में अतिरिक्त रजिस्ट्रार श्रीमती गुंजन चौबे, अंकेक्षण अधिकारी आशुतोष भट्ट, CCB की MD मेहजबीन बानो सहित सहकारिता विभाग के कई अधिकारी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. धर्मेश मोटवानी ने किया।