डिप्लोमा प्रवेश प्रारंभ, आईआईएम में सांख्यिकी दिवस समारोह, पशुपालक प्रशिक्षण शिविर संपन्न
उदयपुर में डिप्लोमा इंजीनियरिंग पाठ्यक्रमों में प्रवेश प्रारंभ, आईआईएम में राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस पर संगोष्ठी और पशुपालन प्रशिक्षण शिविर का सफल आयोजन।

उदयपुर, 28 जून।
राजस्थान में तकनीकी शिक्षा, सांख्यिकी के क्षेत्रीय विकास और पशुपालकों को आधुनिक जानकारी देने की दिशा में शनिवार को उदयपुर ने तीन महत्वपूर्ण गतिविधियों का साक्षी बना।
डिप्लोमा इंजीनियरिंग पाठ्यक्रमों में प्रवेश प्रारंभ
राज्यभर के राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेजों सहित उदयपुर के राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में तीन वर्षीय डिप्लोमा इंजीनियरिंग पाठ्यक्रमों में प्रवेश प्रक्रिया आरंभ हो गई है।
कॉलेज के प्रधानाचार्य सी. एस. टाक के अनुसार, कॉलेज में सिविल, इलेक्ट्रिकल एवं मैकेनिकल इंजीनियरिंग जैसी मूल तकनीकी शाखाओं में दाखिले की सुविधा है।
प्रवेश पात्रता:
-
प्रथम वर्ष के लिए दसवीं कक्षा में उत्तीर्ण विद्यार्थी
-
द्वितीय वर्ष (पार्श्व प्रवेश) के लिए दो वर्षीय आईटीआई धारक अथवा विज्ञान व गणित विषयों के साथ 12वीं पास विद्यार्थी
आवेदन तिथि:
-
प्रथम वर्ष के लिए आवेदन: 20 जून से
-
पार्श्व प्रवेश के लिए अंतिम तिथि: 5 जुलाई 2025
प्रवेश से पूर्व अभ्यर्थी विभागीय वेबसाइट पर विस्तृत दिशा-निर्देश व प्रवेश विवरणिका का अवलोकन कर सकते हैं।
आईआईएम में 19वां राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस समारोह
भारतीय सांख्यिकी के जनक प्रशांत चंद्र महालनोबिस की स्मृति में 19वां राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM) उदयपुर में मनाया गया।
थीम: "राष्ट्रीय सेम्पल सर्वेक्षण के 75 वर्ष"
कार्यक्रम का शुभारंभ IIM निदेशक प्रो. अशोक बनर्जी के स्वागत भाषण से हुआ।
मुख्य अतिथि:
-
संभागीय आयुक्त प्रज्ञा केवलरमानी
-
जिला कलक्टर नमित मेहता
तकनीकी सत्रों के प्रमुख विषय:
-
महालनोबिस के जीवन पर प्रस्तुति
-
सांख्यिकी और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस
-
स्वास्थ्य और प्रबंधन में सांख्यिकी का योगदान
-
समसामयिक इंजीनियरिंग और ग्लोबल सप्लाई चेन में सांख्यिकी का उपयोग
वक्ता:
-
प्रो. अशोक (JNU)
-
डॉ. कमलकांत हिरण (पदमपद सिंघानिया विश्वविद्यालय)
-
IIM फैकल्टी, सांख्यिकी विभाग अधिकारी, छात्रगण
विशेष आयोजन:
कार्यक्रम के अंत में IIM और आर्थिक-सांख्यिकी विभाग के बीच मैत्री क्रिकेट मैच भी खेला गया।
पशुपालक प्रशिक्षण शिविर का समापन
राजकीय पशुपालन प्रशिक्षण संस्थान, उदयपुर में आयोजित त्रिदिवसीय आवासीय पशुपालक प्रशिक्षण शिविर का समापन शनिवार को हुआ।
प्रतिभागी:
-
उदयपुर, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़, भीलवाड़ा और राजसमंद जिलों से चयनित 35 पशुपालक
उपस्थित अधिकारी:
-
डॉ. सुरेंद्र छंगाणी (उप निदेशक)
-
डॉ. लक्ष्मीनारायण (अतिरिक्त निदेशक)
-
डॉ. पदमा मील
-
डॉ. हसंकुमार जैन, डॉ. सविता मीणा
-
डॉ. ओमप्रकाश साहू (कार्यक्रम संचालन)
प्रमुख बिंदु:
-
पशु प्रबंधन की उपयोगी जानकारी
-
रोगग्रस्त पशुओं के घरेलू उपचार
-
स्वच्छ दुग्ध उत्पादन के लिए प्रेरणा
-
उदयपुर दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ संयंत्र का शैक्षणिक भ्रमण
समापन अवसर पर पशुपालकों को अपील की गई कि वे इस ज्ञान को अपने क्षेत्र के अन्य पशुपालकों के साथ साझा करें जिससे पूरे समाज को लाभ मिल सके।