डिजिटल युग की नई सीख: उदयपुर आई स्टार्ट इनक्यूबेशन सेंटर में डिजिटल मार्केटिंग, कंटेंट राइटिंग और एसईओ पर वर्कशॉप आयोजित
उदयपुर के आई स्टार्ट इनक्यूबेशन सेंटर में आयोजित डिजिटल मार्केटिंग, कंटेंट राइटिंग और एसईओ वर्कशॉप में इनक्यूबेटेड स्टार्टअप्स ने सीखी सोशल मीडिया, एफिलिएट और इन्फ्लूएंसर मार्केटिंग की आधुनिक रणनीतियाँ।

राजस्थान के उदयपुर में स्थित आई स्टार्ट इनक्यूबेशन सेंटर में एक प्रेरणादायक और जानकारीपूर्ण डिजिटल मार्केटिंग, कंटेंट राइटिंग और एसईओ वर्कशॉप का आयोजन किया गया। इस वर्कशॉप में इनक्यूबेटेड स्टार्टअप्स ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया और डिजिटल युग की नई तकनीकों से अवगत हुए।
उद्देश्य और शुभारंभ
इस वर्कशॉप का मुख्य उद्देश्य उभरते हुए स्टार्टअप्स को डिजिटल मार्केटिंग के प्रभावशाली टूल्स, रणनीतियाँ और मार्केटिंग फ़नल की समझ देना था। कार्यक्रम की शुरुआत आई स्टार्ट इनक्यूबेशन सेंटर उदयपुर के प्रभारी एवं सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के उप निदेशक श्री जीवन राम मीना द्वारा की गई। उन्होंने युवाओं को स्टार्टअप क्षेत्र में उत्कृष्टता प्राप्त करने हेतु ऐसे सत्रों के महत्व को बताया।
मुख्य वक्ता और विषय-वस्तु
कार्यक्रम की मुख्य वक्ता Ms. Surbhi Jain, जो डिजीफिकेशन और द डिफाइन इंक की संस्थापक हैं, ने अपने अनुभव साझा करते हुए प्रतिभागियों को डिजिटल ब्रांडिंग, कंटेंट मार्केटिंग, एफिलिएट मार्केटिंग, इन्फ्लूएंसर रणनीति, और ऑडियंस टार्गेटिंग जैसे प्रमुख विषयों पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने यह भी बताया कि किस तरह एक छोटे स्टार्टअप को भी डिजिटल प्लानिंग और SEO के जरिए वैश्विक पहचान मिल सकती है।
नेटवर्किंग और सहयोग की भावना
इस इंटरएक्टिव वर्कशॉप में स्टार्टअप्स ने नेटवर्किंग, विचारों के आदान-प्रदान और एक-दूसरे के अनुभवों से सीखने का भरपूर लाभ उठाया। उन्होंने यह भी समझा कि कैसे एक डिजिटल मार्केटिंग फ़नल और कस्टमर एंगेजमेंट स्ट्रैटेजी उनकी सेवाओं को और ग्राहकों तक पहुँचा सकती है।
कार्यक्रम का समापन
कार्यक्रम के अंत में आई स्टार्ट इनक्यूबेशन सेंटर उदयपुर की ओर से सभी प्रतिभागियों, प्रशिक्षकों और भागीदार संस्थानों का धन्यवाद ज्ञापित किया गया। यह वर्कशॉप डिजिटल युग में स्टार्टअप्स को सशक्त बनाने की दिशा में एक सफल और सार्थक प्रयास साबित हुई।