उदयपुर डबोक पुलिस की बड़ी कार्रवाई: चावल की आड़ में 275 कार्टून अवैध अंग्रेजी शराब जब्त, चालक गिरफ्तार

उदयपुर जिले के डबोक थाना पुलिस ने एक कंटेनर में चावल की आड़ में छिपाकर लाई जा रही 275 कार्टून अवैध अंग्रेजी शराब जब्त की। कंटेनर चालक हरियाणा का साजिद नामक युवक गिरफ्तार, शराब की अनुमानित कीमत ₹24 लाख के करीब।

उदयपुर डबोक पुलिस की बड़ी कार्रवाई: चावल की आड़ में 275 कार्टून अवैध अंग्रेजी शराब जब्त, चालक गिरफ्तार

उदयपुर, 30 जून 2025:
पुलिस थाना डबोक ने एक बार फिर तस्करी के नेटवर्क पर बड़ी चोट करते हुए अवैध अंग्रेजी शराब से भरा हुआ एक कंटेनर पकड़ा है, जिसमें कुल 275 कार्टून चंडीगढ़ निर्मित शराब चावल के कट्टों के पीछे छिपाकर लाई जा रही थी। इस कार्रवाई में कंटेनर चालक साजिद (23 वर्ष), निवासी कोल गांव, थाना फिरोजपुर, हरियाणा को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस अधीक्षक श्री योगेश गोयल के नेतृत्व में चलाए जा रहे अवैध शराब विरोधी अभियान के अंतर्गत यह कार्रवाई अंजाम दी गई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (खेरवाड़ा) श्रीमती अंजना सुखवाल, वृत मावली के सहायक पुलिस अधीक्षक श्री मनीष कुमार, तथा थाना डबोक के थानाधिकारी हुकमसिंह पु.नि. की संयुक्त टीम ने यह सफलता हासिल की।

घटना का विवरण:

मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर 28 जून 2025 को डबोक पुलिस द्वारा शाश्वत धाम कट (एनएच-48) पर नाकाबंदी की गई। सूचना के अनुसार चित्तौड़गढ़ की दिशा से एक कंटेनर (नंबर PB55 CH 3219) अवैध शराब लेकर उदयपुर की ओर आ रहा था।

कुछ समय बाद संदिग्ध कंटेनर को रोका गया। चालक ने माल को चावल बताया लेकिन तलाशी में कंटेनर के पिछले हिस्से में चावल के कट्टों के नीचे 275 कार्टून अवैध अंग्रेजी शराब छुपाई हुई पाई गई।

चालक साजिद के पास शराब से संबंधित कोई वैध दस्तावेज नहीं था। पूछताछ में उसने बताया कि यह माल सोनीपत, हरियाणा से लाया गया और इसे उदयपुर के आसपास कहीं पहुंचाया जाना था।

कानूनी कार्रवाई:

इस पूरे मामले में आरोपी के विरुद्ध धारा 19/54 राजस्थान आबकारी अधिनियम 1950 के अंतर्गत मामला दर्ज कर कंटेनर सहित शराब जब्त की गई और अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया

तरीका वारदात:

अभियुक्त द्वारा दिनदहाड़े वैध चावल के माल की आड़ में अवैध अंग्रेजी शराब का परिवहन किया जा रहा था, जिसे मुखबिर सूचना और सतर्क पुलिस टीम की सक्रियता के चलते पकड़ लिया गया।