उदयपुर पुलिस की बड़ी सफलता: किराये की स्कूटी लेकर फरार हुआ शातिर आरोपी गिरफ्तार, 4 वाहन बरामद

उदयपुर के सूरजपोल थाना पुलिस ने किराये पर ली गई स्कूटी लेकर फरार होने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी से तीन स्कूटी और एक मोटरसाइकिल जब्त की गई है। जानें पूरी घटना की जानकारी और पुलिस की कार्यवाही।

उदयपुर पुलिस की बड़ी सफलता: किराये की स्कूटी लेकर फरार हुआ शातिर आरोपी गिरफ्तार, 4 वाहन बरामद

उदयपुर, 30 जून 2025
उदयपुर शहर के सूरजपोल थाना पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए किराये पर ली गई स्कूटी के साथ फरार हुए एक शातिर आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से तीन स्कूटियां और एक मोटरसाइकिल बरामद की हैं, जिनमें से दो स्कूटियां उसी मामले से जुड़ी हुई हैं जिसकी रिपोर्ट अप्रैल में दर्ज करवाई गई थी।

घटना का पूरा विवरण:
दिनांक 05 अप्रैल 2025 को श्री शरीफ खान, निवासी उदियापोल, जो स्कूटी किराये पर देने का कार्य करते हैं, ने सूरजपोल थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई। शिकायत में बताया गया कि एक अज्ञात व्यक्ति ने फर्जी आधार कार्ड और गलत मोबाइल नंबर का इस्तेमाल कर दो स्कूटी किराये पर ली और उसके बाद फरार हो गया।

शिकायत मिलने पर पुलिस ने IPC की धारा 316(2) BNS के अंतर्गत प्रकरण संख्या 114/25 दर्ज कर जांच प्रारंभ की।

पुलिस की सक्रिय कार्यवाही:
जिला पुलिस अधीक्षक श्री योगेश गोयल के निर्देशानुसार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री उमेश ओझा एवं वृत्ताधिकारी नगर पूर्व श्री छगन पुरोहित के सुपरविजन में, सूरजपोल थानाधिकारी श्री रतन सिंह व उनकी टीम द्वारा तकनीकी और आसूचना सहयोग से जांच को अंजाम दिया गया।

टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुए शातिर आरोपी मोहम्मद अनस भिस्ती, पुत्र मोहम्मद जाहीद हुसैन, निवासी नीमच दरवाजा, छोटी सादड़ी, जिला प्रतापगढ़ को गिरफ्तार किया।

बरामदगी:
पुलिस ने आरोपी के कब्जे से उस घटना से जुड़ी दो स्कूटियां बरामद कीं। साथ ही, आरोपी के पास से एक अतिरिक्त स्कूटी और एक मोटरसाइकिल भी बरामद की गई, जिन्हें धारा 102 CrPC के अंतर्गत जब्त किया गया है। इन वाहनों की वास्तविकता और अन्य मामलों से कनेक्शन की जांच की जा रही है।

आगे की कार्यवाही जारी:
पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि इन वाहनों को आरोपी ने किन परिस्थितियों में प्राप्त किया और क्या इसके पीछे कोई बड़ा गिरोह सक्रिय है। आरोपी से पूछताछ जारी है और अन्य संभावित पीड़ितों की तलाश की जा रही है।