उदयपुर के झाड़ोल में वृद्ध पर जानलेवा हमला: पुलिस ने चौथे आरोपी को भी किया गिरफ्तार

उदयपुर जिले के झाड़ोल थाना क्षेत्र में वृद्ध पर जानलेवा हमला करने वाले चौथे आरोपी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मामले में अब तक चार आरोपी पकड़े जा चुके हैं और अन्य की तलाश जारी है।

उदयपुर के झाड़ोल में वृद्ध पर जानलेवा हमला: पुलिस ने चौथे आरोपी को भी किया गिरफ्तार

उदयपुर, 14 जून 2025 —

राजस्थान के उदयपुर जिले के झाड़ोल थाना क्षेत्र के चतरपुरा गांव में वृद्ध मंशीलाल पर हुए जानलेवा हमले के मामले में पुलिस ने चौथे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरफ्तारी मामले में जांच की दिशा को और स्पष्ट कर रही है। पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ की जा रही है और उसके बयान के आधार पर अन्य फरार अभियुक्तों की तलाश में दबिश दी जा रही है।

घटना 13 जून की रात करीब 11 बजे की है, जब मंशीलाल अपने भतीजे के साथ घर पर थे। तभी अचानक कुछ लोगों ने उनके घर का दरवाजा खटखटाया और जैसे ही दरवाजा खोला गया, हथियारों से लैस करीब 10 से अधिक हमलावर अंदर घुस आए। इनमें कुछ नकाबपोश भी शामिल थे। आरोपियों के हाथों में तलवार, कुल्हाड़ी, लाठियां और चाकू जैसे घातक हथियार थे। हमलावरों ने मंशीलाल पर एक साथ हमला कर दिया। एक आरोपी ने कुल्हाड़ी से उनके सिर पर वार किया, जबकि अन्य ने शरीर के विभिन्न हिस्सों पर लात-घूंसे और हथियारों से वार किए, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आईं। बीच-बचाव के दौरान उनके भतीजे पर भी हमला किया गया।

घटना के बाद स्थानीय लोगों के पहुंचने से पहले ही हमलावर मौके से फरार हो गए। पीड़ित की शिकायत पर थाना झाड़ोल में मामला दर्ज किया गया, जिसे प्रकरण संख्या 116/2025 के तहत भारतीय न्याय संहिता 2023 की धाराओं 189(2), 115(2), 126(2), और 331(6) में दर्ज किया गया। झाड़ोल पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए पहले तीन नामजद आरोपियों को गिरफ्तार किया था, जिनमें एक का नाम प्रवीण कुमार पुत्र राजमल बताया गया। अब चौथे आरोपी की गिरफ्तारी के साथ कुल चार हमलावर पुलिस की गिरफ्त में आ चुके हैं।

पुलिस अधीक्षक योगेंद्र गोयल के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंजना सुखवाल और वृताधिकारी नैत्रपाल सिंह की निगरानी में थानाधिकारी फैलीराम मीणा के नेतृत्व में विशेष टीम गठित कर कार्रवाई की जा रही है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, चौथे आरोपी की गिरफ्तारी से केस में अहम सुराग हाथ लगे हैं और बाकी आरोपियों की पहचान तथा स्थान का पता लगाने में मदद मिल रही है। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है और शीघ्र ही अन्य फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी की संभावना जताई जा रही है।

चतरपुरा हमला केस में चौथे आरोपी की गिरफ्तारी से जहां पुलिस जांच को नई गति मिली है, वहीं ग्रामीणों में भी राहत की भावना देखी जा रही है।  पुलिस इस मामले को गंभीरता से लेते हुए हर पहलू की जांच कर रही है, ताकि पीड़ित को न्याय और दोषियों को सख्त सजा दिलाई जा सके।