उदयपुर सहकार मेला 2025 : पहले दिन भारी भीड़, स्वदेशी स्टॉलों पर खरीदारी

उदयपुर सहकार मेला 2025 के पहले दिन भारी भीड़ उमड़ी। 40 स्वदेशी स्टॉलों पर जमकर खरीदारी, 2 लाख का कारोबार और सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने लोगों को आकर्षित किया।

उदयपुर सहकार मेला 2025 : पहले दिन भारी भीड़, स्वदेशी स्टॉलों पर खरीदारी

उदयपुर सहकार मेला 2025 के पहले दिन उमड़ी भारी भीड़, 40 स्वदेशी स्टॉलों पर जमकर खरीदारी

उदयपुर, 15 नवम्बर। गांधी ग्राउंड में शुरू हुआ सहकार मेला–2025 अपने पहले ही दिन जबरदस्त भीड़ और रौनक के साथ सफल रहा। डेयरी संघों, सहकारी समितियों, क्रेडिट सोसायटी, कृषि एवं ग्रामीण उत्पादों, हस्तशिल्प और स्व-सहायता समूहों के 40 विशेष स्टॉलों पर लोगों ने जमकर खरीदारी की और स्वदेशी उत्पादों को सराहा।

मेला सचिव एवं महाप्रबंधक प्रमोद कुमार ने जानकारी दी कि उद्घाटन दिवस पर विभिन्न स्टॉलों पर लगभग 2 लाख रुपये का व्यापार दर्ज किया गया, जो सहकारिता आधारित अर्थव्यवस्था के प्रति लोगों के बढ़ते भरोसे को दर्शाता है।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने जमाई महफ़िल

शाम ढलते ही मेला परिसर में स्थित भंडारी दर्शन मंडल रंगमंच पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। राजस्थान की लोक कला, संगीत और नृत्य की प्रस्तुतियों पर दर्शकों ने तालियों की गड़गड़ाहट से कलाकारों का उत्साह बढ़ाया।

स्वदेशी और सहकारिता को मिला जनसमर्थन

मेले में स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने की सोच को लेकर आमजन में विशेष उत्साह नजर आ रहा है। आयोजकों का कहना है कि शनिवार और रविवार को और भी अधिक भीड़, खरीदारी और सांस्कृतिक उत्साह देखने को मिलेगा।