पूर्बिया कलाल समाज उदयपुर: केंद्रीय महापरिषद के नवनिर्वाचित अध्यक्षों का शपथ ग्रहण सम्पन्न
पूर्बिया कलाल समाज उदयपुर की केंद्रीय महापरिषद के नवनिर्वाचित अध्यक्षों का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न। जगदीश पूर्बिया सहित नई कार्यकारिणी ने जिम्मेदारी संभाली।
पूर्बिया कलाल समाज केंद्रीय महापरिषद के नवनिर्वाचित अध्यक्षों का शपथ ग्रहण सम्पन्न
उदयपुर, 15 नवंबर। पूर्बिया कलाल समाज उदयपुर की केंद्रीय महापरिषद में अध्यक्ष पद के लिए 12 अक्टूबर को हुए चुनावों के बाद नवनिर्वाचित अध्यक्षों का शपथ ग्रहण समारोह आज समाज के नोहरे में उत्साहपूर्वक आयोजित हुआ। समारोह का संचालन आकाशवाणी के वरिष्ठ उद्घोषक राजेंद्र सैन ने किया, जबकि अध्यक्षता उदयपुर इकाई अध्यक्ष महेंद्र पूर्बिया ने की।
कार्यक्रम में विभिन्न समाजों के अनेक प्रमुख प्रतिनिधि और विशिष्ट अतिथि शिरकत करने पहुंचे। केंद्रीय अध्यक्ष मेवाड़ा समाज लोकेश चौधरी, सुहालका समाज अध्यक्ष सूर्यप्रकाश सुहालका, टांक समाज अध्यक्ष किरण टांक, और मोड़ मेवाड़ा समाज अध्यक्ष भेरूलाल कलाल सहित कई गणमान्य उपस्थित रहे। अतिथियों का परंपरागत मेवाड़ी सम्मान—माल्यार्पण, उपरणा एवं पगड़ी पहनाकर किया गया।
समारोह के दौरान समाज की सातों इकाइयों के अध्यक्षों को केंद्रीय परिषद कार्यकारिणी में उपाध्यक्ष पद पर मनोनीत किया गया। इस अवसर पर नवनिर्वाचित अध्यक्ष जगदीश पूर्बिया ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ग्रहण की।
नई कार्यकारिणी में शामिल पदाधिकारी इस प्रकार हैं—
-
वरिष्ठ उपाध्यक्ष: मोहनलाल पूर्बिया
-
महासचिव: मदन चौधरी एवं छगन पूर्बिया
-
सचिव: भगवतीलाल पूर्बिया
-
वरिष्ठ सलाहकार: गोवर्धनलाल पूर्बिया
-
कोषाध्यक्ष: हेमेंद्र पूर्बिया
-
सांस्कृतिक मंत्री: विनोद पूर्बिया
-
क्रीड़ा मंत्री: अशोक चौधरी
समाज की नई टीम ने सामाजिक एकता, संगठन सुदृढ़ीकरण तथा समाज विकास के संकल्पों के साथ जिम्मेदारी संभालने का संदेश दिया। समारोह सौहार्द, उत्साह और सामुदायिक एकजुटता के भाव के साथ संपन्न हुआ।



