उदयपुर में SIR-2025 की रफ्तार तेज़: सातों विधानसभा क्षेत्रों में 1936 बीएलओ घर-घर कर रहे परिगणना

उदयपुर जिले में SIR-2025 के तहत सातों विधानसभा क्षेत्रों में 1936 बीएलओ घर-घर जाकर परिगणना प्रपत्र वितरण और संग्रहण कर रहे हैं। ईआरओ-एईआरओ लगातार फील्ड मॉनीटरिंग और निरीक्षण कर अभियान को तेज़ी से आगे बढ़ा रहे हैं। राजकीय महाविद्यालयों में ऑनलाइन परिगणना फॉर्म भरने का प्रशिक्षण भी जारी है।

उदयपुर में SIR-2025 की रफ्तार तेज़: सातों विधानसभा क्षेत्रों में 1936 बीएलओ घर-घर कर रहे परिगणना

उदयपुर जिले में मतदाता सूची पुनरीक्षण तेज़ी पर: सातों विधानसभा क्षेत्रों में 1936 बीएलओ घर-घर पहुंचकर कर रहे परिगणना कार्य

उदयपुर, 17 नवम्बर। जिले के सभी सातों विधानसभा क्षेत्रों में मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण (Special Intensive Revision – SIR-2025) अभियान को गति देने के लिए 1936 बूथ लेवल अधिकारी (BLO) सक्रिय रूप से फील्ड में जुटे हैं। बीएलओ घर-घर जाकर परिगणना प्रपत्र (Enumeration Forms) का वितरण और संग्रहण कर रहे हैं ताकि पुनरीक्षित मतदाता सूची समय पर और सटीक रूप में तैयार हो सके।

इसी क्रम में ईआरओ (Electoral Registration Officer) व एईआरओ लगातार फील्ड निरीक्षण, मॉनीटरिंग और समीक्षात्मक बैठकें कर अभियान को गति दे रहे हैं।

राजकीय महाविद्यालयों में ऑनलाइन परिगणना फॉर्म भरने का प्रशिक्षण

मतदान अधिकारिता को डिजिटल रूप से सशक्त बनाने के उद्देश्य से जिले के विभिन्न महाविद्यालयों में ऑनलाइन परिगणना फॉर्म भरने का प्रशिक्षण चल रहा है।
सोमवार को राजकीय महाविद्यालय, मावली में कर्मचारियों को स्वयं का परिगणना प्रपत्र ऑनलाइन भरने की प्रक्रिया समझाई गई।

इसके साथ ही राजकीय महाविद्यालय, झाड़ोल तथा जे. आर. शर्मा महाविद्यालय, फलासिया में भी कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया गया, जिसमें ऑनलाइन फॉर्म के हर चरण की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।

ईआरओ–एईआरओ कर रहे फील्ड विज़िट

सभी विधानसभा क्षेत्रों में ईआरओ और एईआरओ ने बूथों पर जाकर निरीक्षण किया। गृह-गृह सर्वे की रफ्तार, बीएलओ की उपलब्धता, और फॉर्म संग्रहण की स्थिति का मूल्यांकन किया गया। अधिकारियों ने फील्ड से रिपोर्ट लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश भी प्रदान किए। 


ऑनलाइन परिगणना प्रपत्र कैसे भरें?—4–5 मिनट में पूरी होने वाली सरल प्रक्रिया

भारत निर्वाचन आयोग के पोर्टल पर परिगणना फॉर्म ऑनलाइन जमा करना बेहद आसान है। केवल कुछ आवश्यक विवरण भरने के बाद फॉर्म सबमिट किया जा सकता है।

ऑनलाइन आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज:

  • वर्तमान ईपीआईसी नंबर (2025 वोटर कार्ड नंबर)

  • आधार नंबर (ई-साइन प्रमाणीकरण के लिए)

  • आधार लिंक्ड मोबाइल नंबर (OTP वेरिफिकेशन हेतु)

  • 2 MB से कम साइज की हाल की फोटो (मोबाइल से क्लिक की जा सकती है)

  • लास्ट SIR-2002 विवरण, जिसमें शामिल हैं:

    • निर्वाचन क्षेत्र का नाम

    • भाग संख्या

    • क्रम संख्या

2002 की लास्ट SIR सूची “Search Your Name in Last SIR” विकल्प से डाउनलोड करके प्राप्त की जा सकती है। 

महत्वपूर्ण—नाम मेल नहीं होने पर क्या करें?

यदि आधार कार्ड और वोटर कार्ड में नाम पूरी तरह मेल नहीं खाते हैं, तो ऑनलाइन फॉर्म सबमिट नहीं होगा। ऐसे में संबंधित बीएलओ से ऑफलाइन फॉर्म भरना अनिवार्य है।


अभियान का उद्देश्य

SIR-2025 का प्रमुख लक्ष्य है—

  • हर पात्र नागरिक का नाम मतदाता सूची में शामिल करना

  • गलत, दोहराव या निष्क्रिय प्रविष्टियों को हटाना

  • डिजिटल माध्यम से आसान और तेज़ परिगणना सुनिश्चित करना

1936 बीएलओ, ईआरओ-एईआरओ और महाविद्यालय स्तर पर चल रहे प्रशिक्षण कार्यक्रमों के चलते यह प्रक्रिया जिले में तेजी से आगे बढ़ रही है।