उदयपुर में जनजाति प्रतिभा सम्मान 2024-25 के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू, टीएसपी क्षेत्र के युवाओं के लिए सुनहरा अवसर
उदयपुर के माणिक्यलाल वर्मा आदिम जाति शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान द्वारा जनजाति प्रतिभा सम्मान 2024-25 के लिए टीएसपी क्षेत्र के युवाओं से 1 जुलाई से 1 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं। पात्र युवाओं को शिक्षा और रोजगार में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया जाएगा।

जनजाति उपयोजना (टीएसपी) क्षेत्र के युवाओं के शैक्षिक और रोजगार क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धियों को सम्मानित करने के उद्देश्य से जनजाति प्रतिभा सम्मान वर्ष 2024-25 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इस सम्मान के माध्यम से टीएसपी क्षेत्र के उन युवाओं को प्रोत्साहित किया जाएगा जिन्होंने शिक्षा और करियर में उत्कृष्टता हासिल की है।
माणिक्यलाल वर्मा आदिम जाति शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान, उदयपुर के निदेशक श्री ओपी जैन ने बताया कि इस वर्ष आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन रखी गई है। इच्छुक एवं पात्र युवा 1 जुलाई से 1 अगस्त 2024 तक दिए गए गूगल फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन के लिए आवश्यक पात्रता में यह शामिल है कि आवेदक टीएसपी क्षेत्र का मूल निवासी हो तथा जनजाति वर्ग से संबंधित हो। इसके अतिरिक्त, निम्नलिखित योग्यताएं रखनी अनिवार्य हैं:
-
केंद्र, राज्य या अर्द्ध सरकारी संस्थानों में राजपत्रित अधिकारी के पद पर चयनित होना।
-
मेडिकल या इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण कर मान्यता प्राप्त कॉलेज में संबंधित पाठ्यक्रम में प्रवेश लिया हो।
-
मान्यता प्राप्त बोर्ड से प्रथम प्रयास में कक्षा 10वीं या 12वीं में न्यूनतम 75 प्रतिशत अंक या समकक्ष ग्रेड प्राप्त की हो।
-
मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक या स्नातकोत्तर परीक्षा प्रथम प्रयास में न्यूनतम 65 प्रतिशत अंक या समकक्ष ग्रेड के साथ उत्तीर्ण की हो।
-
मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से विद्या वाचस्पति (पीएचडी) उपाधि प्राप्त की हो।
-
आईसीएआई या आईसीएसआई से चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) या कंपनी सेक्रेटरी (सीएस) की परीक्षा उत्तीर्ण की हो।
श्री ओपी जैन ने यह भी बताया कि अधिक जानकारी के लिए इच्छुक आवेदक टीएडी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर विस्तृत दिशानिर्देश देख सकते हैं। यह पहल टीएसपी क्षेत्र के युवाओं को प्रोत्साहित करने के साथ-साथ उनकी प्रतिभा को राष्ट्रीय एवं राज्यस्तरीय मंचों पर पहचान दिलाने का प्रयास है।
यह सम्मान कार्यक्रम आदिवासी युवाओं को उनके कड़ी मेहनत, समर्पण और उपलब्धियों के लिए सम्मानित कर उन्हें और बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित करेगा। इस बार भी सरकार एवं संस्थान की ओर से बेहतर व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई हैं ताकि प्रतिभागियों का आवेदन एवं चयन प्रक्रिया पारदर्शी एवं सुगम हो।