उदयपुर में शहरी विकास को लगे पंख | करोड़ों की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास
उदयपुर में नगरीय विकास एवं आवासन मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने करोड़ों रुपये की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। दक्षिण विस्तार योजना, आवासीय योजनाएं, सामुदायिक भवन और 10 विकास परियोजनाओं का शुभारंभ। पर्यटन और ऊर्जा क्षेत्र में भी नए कदम।
उदयपुर में शहरी विकास को लगे पंख – करोड़ों के विकास कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास
उदयपुर। नगरीय विकास एवं आवासन मंत्री श्री झाबर सिंह खर्रा ने आज उदयपुर में करोड़ों रुपये की लागत से होने वाले विकास कार्यों और योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया।
कार्यक्रम में दक्षिण विस्तार योजना के अंतर्गत नवीन सामुदायिक भवन का लोकार्पण किया गया। साथ ही उदयपुर विकास प्राधिकरण की 1109 भूखंडों वाली तीन आवासीय योजनाओं का शुभारंभ और 10 विकास परियोजनाओं का रिमोट बटन दबाकर शिलान्यास भी किया गया।
इस अवसर पर उदयपुर शहर विधायक ताराचंद जैन, उदयपुर ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा, राज्यसभा सांसद चुन्नीलाल गरासिया, समाजसेवी गजपाल सिंह राठौड़, रवींद्र श्रीमाली, पुष्कर तेली, संभागीय आयुक्त प्रज्ञा केवलरमानी और यूडीए आयुक्त राहुल जैन सहित अनेक जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद रहे।
योजनाओं से जनता को सीधा लाभ
मंत्री श्री झाबर सिंह खर्रा ने शहरी सेवा शिविरों के लाभार्थियों को पट्टों का वितरण किया। उन्होंने कहा कि उदयपुर विश्वभर में अपने पर्यटन और प्राकृतिक सौंदर्य के लिए जाना जाता है और सुनियोजित विकास से पर्यटन को और अधिक बढ़ावा मिलेगा।
उन्होंने कहा कि शहरी और ग्रामीण सेवा शिविरों से आमजन को सीधी राहत मिल रही है। साथ ही सरकार का लक्ष्य समाज के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाना है।
ऊर्जा और जल परियोजनाओं पर फोकस
मंत्री श्री खर्रा ने कहा कि नदियों का पानी मरुधरा तक लाने के प्रयास लगातार जारी हैं। हाल ही में बांसवाड़ा में न्यूक्लियर एनर्जी प्लांट का शिलान्यास किया गया है। नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में राजस्थान तेजी से आगे बढ़ रहा है।
उन्होंने बताया कि भारत सरकार और राज्य सरकार दोनों का लक्ष्य है कि कोई भी नागरिक योजनाओं से वंचित न रहे। पहले 5000 गरीबी मुक्त गांव बनाने का लक्ष्य था, जिसे अब बढ़ाकर 10 हजार गांवों को गरीबी मुक्त बनाने का संकल्प लिया गया है।