उदयपुर में मतदाता सूची पुनरीक्षण को लेकर राजनीतिक दलों के बूथ एजेंटों की बैठक

उदयपुर जिले में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत निर्वाचन विभाग ने राजनीतिक दलों के बूथ लेवल एजेंटों की बैठक आयोजित की। नए मतदाता जोड़ने और सूची शुद्धीकरण पर हुई चर्चा।

उदयपुर में मतदाता सूची पुनरीक्षण को लेकर राजनीतिक दलों के बूथ एजेंटों की बैठक

राजनीतिक दलों के बूथ लेवल एजेंटों की बैठक : मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण पर हुई विस्तृत चर्चा

उदयपुर, 5 नवम्बर।
मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत बुधवार को उदयपुर जिले के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में निर्वाचन विभाग की ओर से राजनीतिक दलों के बूथ लेवल एजेंटों की बैठकें आयोजित की गईं। बैठकों में निर्वाचन अधिकारियों ने आगामी चुनावों को ध्यान में रखते हुए मतदाता सूची को सटीक और अद्यतन बनाए रखने पर जोर दिया। 

गोगुन्दा, सायरा, कानोड़, कुराबड़, भिंडर और वल्लभनगर सहित जिले के अन्य विधानसभा क्षेत्रों में हुई इन बैठकों में अधिकारियों ने नए मतदाताओं के पंजीकरण, मृत एवं स्थानांतरित मतदाताओं के नाम विलोपन, और सूची के शुद्धीकरण की पूरी प्रक्रिया की जानकारी दी।

निर्वाचन विभाग ने बताया कि ग्रामीण अंचलों में भी एसआईआर हेल्प डेस्क स्थापित की जा रही हैं, जहां ग्रामीणों को मतदाता सूची में नाम जुड़वाने, सुधार करवाने और संबंधित प्रक्रिया की सहायता दी जा रही है। 

बैठकों में उपस्थित राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से आग्रह किया गया कि वे बूथ स्तर पर सक्रिय रहकर पात्र नागरिकों को मतदाता सूची में जोड़ने में सहयोग करें, ताकि कोई भी पात्र मतदाता मतदान के अधिकार से वंचित न रहे।

सभी बूथ लेवल अधिकारियों (BLOs) को अपने-अपने क्षेत्रों में निरंतर उपस्थिति दर्ज कराते हुए मतदाताओं की सहायता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।

इन बैठकों में निर्वाचन विभाग के अधिकारी, बीएलओ और विभिन्न राजनीतिक दलों के बूथ एजेंट उपस्थित रहे।