12th Udaipur Bird Festival 2026 Begins at Menar Ramsar Site | Udaipur News
The 12th Udaipur Bird Festival 2026 began at Menar Ramsar Site with bird watching, exhibitions, quizzes, and participation of nature lovers, students, and forest officials.
12वें उदयपुर बर्ड फेस्टिवल का मेनार में भव्य शुभारंभ, रामसर साइट पर पहली बार आयोजन
उदयपुर, 16 जनवरी।
उदयपुर बर्ड फेस्टिवल के 12वें संस्करण का शुक्रवार को ऐतिहासिक मेनार गांव स्थित रामसर साइट पर भव्य शुभारंभ हुआ। तीन दिवसीय इस अंतरराष्ट्रीय महत्व के फेस्टिवल का उद्घाटन चित्तौड़गढ़ सांसद सी.पी. जोशी ने किया, जबकि सांवलिया जी मंदिर मंडल अध्यक्ष जानकी दास विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उद्घाटन अवसर पर बड़ी संख्या में पक्षी प्रेमी, स्कूली बच्चे, स्थानीय ग्रामीण, पर्यावरणविद् एवं वन विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

यह पहला अवसर है जब उदयपुर बर्ड फेस्टिवल का आयोजन शहर से बाहर किया गया। हाल ही में मेनार वेटलैंड को रामसर साइट घोषित किए जाने के बाद इसे फेस्टिवल के आयोजन स्थल के रूप में चुना गया।

मेनार की तलवारों और पक्षियों की गूंज विश्व पटल तक पहुंचे— सीपी जोशी
उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए सांसद सीपी जोशी ने मेनार गांव के ऐतिहासिक ब्राह्मणी और दोनों तालाबों तथा यहां की प्रसिद्ध तलवारों की विरासत का उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि “यहां तलवारों की खनक और पक्षियों का कलरव दोनों ही विश्व प्रसिद्ध हैं।”
जोशी ने रामसर साइट घोषित करने के लिए केंद्र और राज्य सरकार के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि इससे मेनार अब सीधे वैश्विक पहचान से जुड़ गया है। उन्होंने ग्रामीणों द्वारा पक्षी संरक्षण हेतु प्रस्तावित बिजली ग्रिड को अन्यत्र स्थानांतरित कराने के प्रयासों की भी प्रशंसा की और बर्ड फेस्टिवल को विश्व स्तर पर पहचान दिलाने का आह्वान किया।

मेनारवासियों के समर्पण से मिली रामसर साइट की पहचान— एस.आर. यादव
समारोह की अध्यक्षता करते हुए मुख्य वन संरक्षक (वन्यजीव) एस.आर. यादव ने कहा कि मेनार गांव के लोगों की वर्षों की प्रतिबद्धता और संरक्षण भावना के कारण ही यह क्षेत्र रामसर साइट घोषित हुआ। उन्होंने वेटलैंड संरक्षण के साथ-साथ पर्यटन सुविधाओं के विस्तार की भी जानकारी दी।
उपवन संरक्षक उत्तर अजय चित्तौड़ा ने मेनार वेटलैंड परिसर पर विस्तृत प्रस्तुति दी।
इस अवसर पर संभागीय मुख्य वन संरक्षक सुनील चिद्री, राजस्थान राज्य जैव विविधता बोर्ड के सदस्य राजपाल सिंह, विक्रम सिंह, राहुल भटनागर, करण भल्ला, मुकेश सैनी, मेनार सरपंच प्रमोद ढोली, समाजसेवी घनश्याम मेनारिया, विजय लाल मेनारिया, मांगीलाल सिंघावत, मोहन मेनारिया, ऊंकार मेनारिया, पक्षीविद देवेंद्र श्रीमाली, विनय दवे सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
वाई.एस. चुंडावत ने स्वागत भाषण दिया, सुरभि शर्मा ने आभार व्यक्त किया तथा संचालन राजेंद्र सेन ने किया।
सांसद ने दिलाई ‘वेटलैंड मित्र’ की शपथ
समारोह में सांसद सीपी जोशी ने उपस्थित सभी लोगों को वेटलैंड मित्र बनने की शपथ दिलाई, जिसमें वेटलैंड संरक्षण, पक्षियों के प्राकृतिक आवास की सुरक्षा और पर्यावरण संरक्षण का संकल्प दिलाया गया। इस दौरान स्मारिका और पॉकेट बुक का विमोचन भी किया गया।

चित्रकला, क्विज और फोटो प्रदर्शनी में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा
उद्घाटन अवसर पर उदयपुर एवं आसपास के क्षेत्रों से आए सैकड़ों स्कूली बच्चों के लिए पक्षी आधारित चित्रकला एवं क्विज प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। साथ ही पक्षी फोटोग्राफी प्रदर्शनी और मेनार वेटलैंड पर आधारित शॉर्ट फिल्म का भी प्रदर्शन किया गया।

डॉक्यूमेंट्री में उभरी सदियों पुरानी संरक्षण परंपरा
मेनार गांव पर आधारित डॉक्यूमेंट्री “Wings of Hope: The Bustling Village and Their Bird Friends” का प्रदर्शन किया गया, जिसमें मेनारिया समाज की सदियों पुरानी पक्षी संरक्षण परंपरा को दर्शाया गया। डॉक्यूमेंट्री में उस ऐतिहासिक प्रसंग का उल्लेख है जब एक अंग्रेज अधिकारी को ग्रामीणों ने पक्षियों का शिकार करने से रोका था।

शनिवार को होगी बर्ड वॉचिंग, छह रूट निर्धारित
बर्ड फेस्टिवल के दूसरे दिन शनिवार को विभिन्न जलाशयों पर बर्ड वॉचिंग का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए छह रूट निर्धारित किए गए हैं। पंजीकृत पक्षी प्रेमी प्रातः 6 बजे वन भवन, चेटक सर्किल से रवाना होंगे।

गुलाबबाग और सज्जनगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में नि:शुल्क प्रवेश
उप वन संरक्षक यादवेंद्र सिंह चुंडावत ने बताया कि बर्ड फेस्टिवल और संभाग स्तरीय वन मेले के अवसर पर शनिवार, 17 जनवरी को गुलाबबाग और सज्जनगढ़ जैविक उद्यान में आमजन के लिए प्रवेश निःशुल्क रहेगा।



