69वीं राष्ट्रीय विद्यालय हॉकी: राजस्थान ने पंजाब को 3-2 से हराकर पहली बार फाइनल में प्रवेश किया
उदयपुर में आयोजित 69वीं राष्ट्रीय विद्यालय हॉकी प्रतियोगिता (19 वर्ष छात्र) में मेजबान राजस्थान ने पंजाब को 3-2 से हराकर इतिहास रच दिया। फाइनल में ओडिशा से होगा मुकाबला।
69वीं राष्ट्रीय विद्यालय हॉकी प्रतियोगिता:
मेजबान राजस्थान ने पंजाब को 3-2 से हराकर पहली बार रचा इतिहास, फाइनल में ओडिशा से भिड़ंत
उदयपुर, 16 जनवरी।
एसजीएफआई एवं पीएम श्री फतह स्कूल के संयुक्त तत्वावधान में उदयपुर में आयोजित 69वीं राष्ट्रीय विद्यालय हॉकी प्रतियोगिता (19 वर्ष छात्र वर्ग) में मेजबान राजस्थान ने ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए पहली बार फाइनल में प्रवेश कर लिया है। सेमीफाइनल मुकाबले में राजस्थान ने पंजाब को रोमांचक संघर्ष में 3-2 से पराजित किया। खिताबी मुकाबला शनिवार प्रातः राजस्थान और ओडिशा के बीच खेला जाएगा।
प्रतियोगिता के मीडिया प्रभारी गोपाल मेहता मेनारिया ने बताया कि पहले सेमीफाइनल में ओडिशा ने हिमाचल प्रदेश को एकतरफा मुकाबले में 7-0 से रौंदते हुए फाइनल में जगह बनाई। वहीं शाम के सत्र में खेलगांव स्थित एस्ट्रोटर्फ मैदान पर खेले गए दूसरे सेमीफाइनल में राजस्थान और पंजाब के बीच मुकाबला बेहद रोमांचक रहा।
मैच के पहले क्वार्टर में राजस्थान ने आक्रामक खेल दिखाते हुए एक गोल कर बढ़त बनाई, लेकिन दूसरे क्वार्टर में पंजाब ने गोल दागकर मुकाबले को 1-1 की बराबरी पर ला दिया। हाफ टाइम तक स्कोर बराबर रहा। तीसरे क्वार्टर में राजस्थान ने शानदार वापसी करते हुए एक गोल कर 2-1 की बढ़त हासिल की और इसके कुछ ही देर बाद मिले पेनल्टी कॉर्नर को गोल में तब्दील कर स्कोर 3-1 कर दिया।
चौथे क्वार्टर में पंजाब ने एक और गोल कर मैच में वापसी की कोशिश की, लेकिन राजस्थान के मजबूत डिफेंस और अनुशासित खेल के आगे पंजाब सफल नहीं हो सका। दर्शकों की जबरदस्त हूटिंग और उत्साहवर्धन के बीच राजस्थान ने मुकाबला 3-2 से जीतकर इतिहास रच दिया।
राजस्थान टीम की ओर से चेस्ट नंबर 17 अमित सिंह, सत्र पर्यंत हॉकी अकादमी फतह रा.उ.मा.वि. सूरजपोल के खिलाड़ी अमित पांडे, आशीष डामोर एवं कृष्णा गमेती ने ऑलराउंड प्रदर्शन करते हुए टीम को फाइनल तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। पहली बार स्कूली राष्ट्रीय हॉकी प्रतियोगिता के फाइनल में पहुंचने पर उदयपुर के हॉकी प्रेमियों ने खिलाड़ियों को कंधों पर उठाकर मैदान में खुशी का इजहार किया।

आयोजन सचिव धर्मेंद्र सिंह शक्तावत ने बताया कि इससे पूर्व राजस्थान ने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में झारखंड को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया था। केंद्राध्यक्ष गजेंद्र आवोत ने बताया कि सेमीफाइनल मुकाबलों के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व हॉकी ओलंपियन अशोक ध्यानचंद, हॉकी राजस्थान के अध्यक्ष अरुण सारस्वत, अतिरिक्त आयुक्त आबकारी विभाग प्रदीप संगत, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) देशपाल सिंह शेखावत सहित अनेक गणमान्य अतिथि मौजूद रहे।

इसके अलावा उप जिला शिक्षा अधिकारी शारीरिक शिक्षा लक्ष्मण सालवी, हॉकी संघ उदयपुर सचिव कुलदीप सिंह झाला, डायट व्याख्याता लक्ष्मण दास वैष्णव, वरिष्ठ व्याख्याता शारीरिक शिक्षा हर्षवर्धन सिंह राव, पूर्व जिला खेल अधिकारी शकील हुसैन, चीफ डे मिशन गोविंद सिंह राठौड़, राजस्थान हॉकी टीम के प्रशिक्षक दिग्विजय सिंह राणावत सहित बड़ी संख्या में खेल प्रेमी एवं अधिकारी उपस्थित रहे।
अब सभी की निगाहें शनिवार को होने वाले राजस्थान बनाम ओडिशा फाइनल मुकाबले पर टिकी हैं, जहां दोनों टीमें खिताब के लिए पूरा दमखम लगाएंगी।



