नोरा गाँव में बच्चों को चित्रकला सामग्री वितरित – शिक्षा और रचनात्मकता को मिला बढ़ावा
Painting materials distributed to children in Nora village – education and creativity promoted

नोरा गाँव में बच्चों को चित्रकला सामग्री वितरित – शिक्षा और रचनात्मकता को मिला बढ़ावा
नोरा गाँव, उदयपुर – सिकलीगर विरासत विकास सेवा संस्थान द्वारा शनिवार को नांदेश्वर महादेव मंदिर के समीप गांव में बच्चों को चित्रकला सामग्री वितरित की गई। इस अवसर पर गाँव के करीब 40 से अधिक बच्चों को पुस्तकें, स्केचबुक, मोम कलर, पेन एवं अन्य चित्रकला सामग्री प्रदान की गई।
संस्थान का उद्देश्य “हमारी विरासत, हमारा गौरव” को बच्चों तक पहुँचाना है। इसी कड़ी में शिक्षा के प्रति जागरूकता और बाल प्रोत्साहन कार्यक्रम के तहत यह पहल की गई। बच्चों ने सामग्री प्राप्त कर यह संकल्प लिया कि वे नियमित स्कूल जाएंगे और पढ़ाई में निरंतरता रखेंगे।
गाँव के लोगों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह प्रयास बच्चों में शिक्षा, रचनात्मकता और सकारात्मक सोच को बढ़ावा देने वाला है। उल्लेखनीय है कि संस्थान द्वारा पूर्व में भी बच्चों को पुस्तक एवं शिक्षा सामग्री वितरित की जा चुकी है।
News Rath Media और सिकलीगर विरासत विकास सेवा संस्थान के संयुक्त बैनर तले आयोजित इस कार्यक्रम ने गाँव के वातावरण में उत्साह और नई ऊर्जा का संचार किया।