शहरी समस्या समाधान सेवा शिविर 2025: उदयपुर में यूडीए ने दिए 42 पट्टे, 50 नामांतरण निस्तारित
उदयपुर में शहरी समस्या समाधान सेवा शिविर-2025 के तहत यूडीए ने एक दिन में 42 पट्टे, 22 फ्री होल्ड पट्टे और 50 नामांतरण प्रकरणों का निस्तारण कर आमजन को बड़ी राहत दी।
शहरी समस्या समाधान सेवा शिविर-2025 में आमजन को बड़ी राहत
यूडीए ने एक ही दिन में 42 पट्टे और 50 नामांतरण प्रकरणों का किया निस्तारण
उदयपुर, 17 दिसंबर। राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित शहरी समस्या समाधान सेवा शिविर–2025 के अंतर्गत गुरुवार को उदयपुर विकास प्राधिकरण (यूडीए) कार्यालय परिसर में शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में बड़ी संख्या में नागरिकों ने भाग लेकर अपनी लंबित शहरी समस्याओं का त्वरित समाधान प्राप्त किया।
यूडीए आयुक्त राहुल जैन ने बताया कि शिविर के दौरान कुल 42 पट्टे वितरित किए गए, जिनमें 22 फ्री होल्ड पट्टे शामिल हैं। इसके अलावा 6 भवन मानचित्र प्रकरणों का निस्तारण किया गया तथा 50 नामांतरण प्रकरणों को भी मौके पर सुलझाया गया। शिविर में एक आवंटन पत्र एवं एक अन्य प्रकरण का भी समाधान किया गया, जिससे आमजन को बड़ी राहत मिली।

शिविर के दौरान यूडीए सचिव हेमेन्द्र नागर ने उपस्थित नागरिकों से संवाद किया और उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुना। उन्होंने शिविर में लगाए गए प्रत्येक काउंटर का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को प्राप्त होने वाले परिवादों के शीघ्र और पारदर्शी निस्तारण के निर्देश दिए।
इस अवसर पर यूडीए के समस्त जोन उपायुक्त, तहसीलदार एवं वरिष्ठ नगर नियोजक सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। शिविर में सुचारु व्यवस्थाओं और त्वरित कार्यवाही से आमजन ने संतोष व्यक्त किया।
उल्लेखनीय है कि शहरी समस्या समाधान सेवा शिविरों का उद्देश्य नागरिकों को एक ही स्थान पर विभिन्न शहरी सेवाओं का लाभ उपलब्ध कराना है, जिससे लोगों को कार्यालयों के चक्कर न लगाने पड़ें और समयबद्ध तरीके से समस्याओं का समाधान हो सके।



