उदयपुर में 5वें खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स की तैयारियाँ अंतिम चरण में | फतहसागर पर जेटी और रेस्क्यू बोट इंस्टॉलेशन

उदयपुर में 5वें खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स की तैयारियाँ तेज़ी से जारी हैं। फतहसागर पर कायाकिंग–कैनोइंग के लिए जेटी और रेस्क्यू बोट का इंस्टॉलेशन पूरा, 25 नवंबर से शुरू होंगे मुकाबले। जूडो, बीच वॉलीबॉल और जल खेलों के लिए सभी व्यवस्थाएँ अंतिम चरण में।

उदयपुर में 5वें खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स की तैयारियाँ अंतिम चरण में | फतहसागर पर जेटी और रेस्क्यू बोट इंस्टॉलेशन

उदयपुर में 5वें खेलो इंडिया यूनिवर्सि 

25 से 4 दिसंबर तक होंगे मुकाबले

जिला खेल अधिकारी एवं सहायक प्रभारी डॉ. महेश पालीवाल ने बताया कि

  • जूडो प्रतियोगिता – 25 से 28 नवंबर
    स्थान: अटल बिहारी वाजपेयी इंडोर स्टेडियम

  • बीच वॉलीबॉल प्रतियोगिता – 28 नवंबर से 1 दिसंबर
    स्थान: महाकालेश्वर मंदिर परिसर

  • कायाकिंग एवं कैनोइंग प्रतियोगिता – 2 से 4 दिसंबर
    स्थान: फतहसागर पाल

इन खेलों के लिए सुविधाओं का विकास लगातार तेजी से जारी है। कायाकिंग–कैनोइंग के लिए आवश्यक सभी खेल सामग्री शहर में पहुंच चुकी है और इंस्टॉलेशन तथा सुरक्षा व्यवस्थाएँ पूरी कर ली गई हैं। 

फतहसागर पर जेटी व रेस्क्यू बोट की स्थापना

राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद की ओर से

  • जूडो प्रभारी – हिमांशु राजावत

  • बीच वॉलीबॉल प्रभारी – अजित जैन व अशोक चौधरी

  • कायाकिंग प्रभारी – शकील हुसैन

के नेतृत्व में गुरुवार को फतहसागर में जेटी, रेस्क्यू बोट समेत अन्य तकनीकी इंस्टॉलेशन कार्य पूरे किए गए। 

 

स्थल तैयारियों में तेजी

डॉ. पालीवाल ने बताया कि

  • इंडोर स्टेडियम में जूडो प्लेटफॉर्म और मुख्य मंच तैयार हो चुका है।

  • ट्रेस लाइट एवं ब्रांडिंग कार्य तेज गति से जारी है।

  • महाकालेश्वर मंदिर परिसर में बीच वॉलीबॉल कोर्ट के लिए लकड़ी के सपोर्ट और मिट्टी डालने का कार्य शीघ्र प्रारंभ होगा। गुरुवार को विशेषज्ञ दल ने मैदान का निरीक्षण भी किया।

खेल प्रेमियों में उत्साह

इन प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय खेलों के लिए उदयपुर सज–संवर चुका है। देशभर से आने वाले खिलाड़ी झीलों की सुंदरता और मेवाड़ी मेहमाननवाज़ी के बीच रोमांचक मुकाबलों का प्रदर्शन करेंगे। शहर में खेल प्रेमियों और विद्यार्थियों में इन प्रतियोगिताओं को लेकर उत्साह देखने को मिल रहा है।