नवोदय विद्यालय मावली के विद्यार्थियों का हल्दीघाटी शैक्षणिक भ्रमण | महाराणा प्रताप इतिहास से रूबरू
जवाहर नवोदय विद्यालय मावली के 76 विद्यार्थियों ने हल्दीघाटी, चेतक समाधि, महाराणा प्रताप संग्रहालय और रक्ततलाई का शैक्षणिक भ्रमण किया तथा मेवाड़ के वीर इतिहास से परिचित हुए।
नवोदय विद्यालय मावली के विद्यार्थियों का हल्दीघाटी शैक्षणिक भ्रमण
महाराणा प्रताप के गौरवशाली इतिहास से हुए रूबरू
उदयपुर, 21 नवम्बर।
पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय, मावली के विद्यार्थियों ने गुरूवार को मेवाड़ की वीर भूमि हल्दीघाटी का शैक्षणिक भ्रमण किया। इस भ्रमण का उद्देश्य छात्रों को इतिहास से प्रत्यक्ष जुड़ाव, देशप्रेम और गौरव की अनुभूति कराना रहा।
विद्यालय प्राचार्य ने बताया कि कक्षा 6वीं एवं 7वीं के कुल 76 विद्यार्थी इस शैक्षणिक यात्रा में शामिल हुए। विद्यालय का दल सुबह 8:10 बजे परिसर से रवाना हुआ, और प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद लेते हुए करीब 10 बजे हल्दीघाटी पहुंचा।
इतिहास से सीधा साक्षात्कार
बच्चों ने सबसे पहले हल्दीघाटी युद्धस्थल देखा तथा वहां लगे प्रदर्शन पट्टों के माध्यम से युद्ध, भूगोल और ऐतिहासिक घटनाओं की जानकारी प्राप्त की। इसके बाद विद्यार्थियों को महाराणा प्रताप के वीर अश्व चेतक की समाधि दिखाई गई, जहां उन्हें चेतक व उस ऐतिहासिक युद्ध से जुड़े प्रसंग बताए गए।
संग्रहालय भ्रमण और चलचित्र प्रस्तुति
दल ने उसके बाद महाराणा प्रताप संग्रहालय का भ्रमण किया। बच्चों ने 3D एवं मॉडल झांकियों के माध्यम से:
-
हल्दीघाटी का युद्ध
-
महाराणा प्रताप का जीवन
-
चित्तौड़गढ़ और कुम्भलगढ़ के किले
-
मेवाड़ी संस्कृति एवं योद्धाओं की परंपरा
जैसी महत्वपूर्ण जानकारियाँ चलचित्र और प्रदर्शनियों के माध्यम से प्राप्त कीं।
रक्ततलाई में श्रध्दांजलि
भ्रमण के अंत में विद्यार्थियों ने खमनोर स्थित रक्ततलाई स्थल का भी अवलोकन किया, जहाँ रणभूमि में बलिदान हुए वीरों को नमन किया गया।
छात्रों के लिए यह शैक्षणिक भ्रमण न केवल इतिहास का जीवंत अनुभव साबित हुआ, बल्कि उन्होंने मेवाड़ के स्वाभिमान, बलिदान और मातृभूमि प्रेम की भावना को और गहराई से महसूस किया।



