राज्य सरकार के दो वर्ष पूरे, गांव-गांव तक पहुंची विकास की गूंज | उदयपुर

राज्य सरकार के कार्यकाल की दूसरी वर्षगांठ पर उदयपुर जिले में 7 एलईडी मोबाइल विकास रथों के माध्यम से गांव-गांव तक सरकार की योजनाओं और उपलब्धियों की जानकारी आमजन तक पहुंचाई जा रही है।

राज्य सरकार के दो वर्ष पूरे, गांव-गांव तक पहुंची विकास की गूंज | उदयपुर

राज्य सरकार के दो वर्ष पूरे, गांव-गांव तक पहुंची विकास की गूंज

7 एलईडी मोबाइल विकास रथों के माध्यम से आमजन तक पहुंचाई जा रहीं सरकार की योजनाएं व उपलब्धियां

उदयपुर | 25 दिसंबर
राज्य सरकार के सफल कार्यकाल की दूसरी वर्षगांठ के अवसर पर विकास की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा विधानसभा क्षेत्रवार संचालित 7 एलईडी मोबाइल विकास रथ जिलेभर में गांव-गांव भ्रमण कर रहे हैं। इन रथों के माध्यम से केंद्र एवं राज्य सरकार की प्रमुख जनकल्याणकारी योजनाओं, विकास कार्यों और उपलब्धियों की जानकारी आमजन को ऑडियो-वीडियो प्रस्तुतीकरण के जरिए दी जा रही है। 

राज्य स्तरीय विकास रथ यात्रा का शुभारंभ 12 दिसंबर को मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा द्वारा किया गया था। इसके पश्चात 13 दिसंबर को उदयपुर सूचना केंद्र परिसर से प्रभारी मंत्री श्री हेमंत मीणा सहित जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में विकास रथों को निर्धारित विधानसभा क्षेत्रों के लिए रवाना किया गया। बीते लगभग दो सप्ताह से यह विकास रथ अपने-अपने क्षेत्रों में निरंतर भ्रमण कर आमजन को सरकार की योजनाओं से अवगत करा रहे हैं। 

साहित्य वितरण, जनभागीदारी और उत्साह का माहौल

विकास रथों के माध्यम से योजनाओं एवं उपलब्धियों से संबंधित जानकारीपूर्ण साहित्य का वितरण किया गया। ग्रामीण अंचलों में जगह-जगह रथों का स्वागत हुआ और बड़ी संख्या में ग्रामीणजन कार्यक्रम से जुड़कर सरकार की नीतियों, योजनाओं और विकास कार्यों की जानकारी लेते नजर आए। स्थानीय जनप्रतिनिधियों, पंचायत स्तरीय कार्मिकों, रथ प्रभारी एवं आम नागरिकों की सक्रिय सहभागिता से कार्यक्रम प्रभावशाली और जनसरोकार से जुड़ा रहा।

विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में पहुंचा विकास रथ

गुरुवार को विकास रथों ने जिले के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों का भ्रमण किया।
खेरवाड़ा विधानसभा में टोकर, कालीघाटी कानपुर, शक्तावतों का गुड़ा, भोराई, जाम्बुड़ा सेमारी एवं श्यामपुरा में कार्यक्रम आयोजित किए गए।
झाड़ोल विधानसभा क्षेत्र में महाड़ी, सड़ा, गुरा, मामेर एवं कोटड़ा गांवों में ग्रामीणों को योजनाओं की जानकारी दी गई।
मावली विधानसभा में देबारी, अंबेरी, सापेटिया एवं बेदला गांवों में विकास रथ पहुंचे।

इसी क्रम में उदयपुर शहर विधानसभा क्षेत्र में अमल का कांटा, मुखर्जी चौक, धानमंडी चौक, देहली गेट एवं हाथीपोल चौराहा पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित हुए।
उदयपुर ग्रामीण विधानसभा में बारापाल, खरपीणा, काया, चणबोरा एवं बलीचा,
वल्लभनगर विधानसभा में गुडली, रामज, कुराबड़, बेमला एवं कोट, जबकि
गोगुंदा विधानसभा क्षेत्र में रामा, ईसवाल, कड़िया, लोसिंग, वाटी, कदमाल, कठार एवं भूताला गांवों में विकास रथों ने आमजन से संवाद किया। 

विकास यात्रा का संदेश गांव-गांव तक

कार्यक्रम के माध्यम से सरकार की विकास यात्रा, जनहितैषी निर्णयों और कल्याणकारी योजनाओं का संदेश गांव-गांव तक पहुंचा। इससे ग्रामीणों में न केवल जागरूकता बढ़ी बल्कि सरकार की योजनाओं के प्रति उत्साह और सहभागिता भी स्पष्ट रूप से देखने को मिली।