राजस्थान पर्यटन में हरित ऊर्जा की नई पहल: आरटीडीसी ने होटल कजरी, उदयपुर में 110 किलोवॉट सोलर प्लांट का किया उद्घाटन
राजस्थान पर्यटन विकास निगम (आरटीडीसी) ने उदयपुर के होटल कजरी में 110 किलोवॉट क्षमता वाले सोलर प्लांट का उद्घाटन किया। यह कदम राज्य में हरित ऊर्जा, पर्यावरण संरक्षण और सस्टेनेबल टूरिज्म को प्रोत्साहित करने की दिशा में एक बड़ा प्रयास है।

आरटीडीसी की हरित पहल: होटल कजरी, उदयपुर में 110 किलोवॉट सोलर प्लांट का उद्घाटन
उदयपुर, 15 अक्टूबर 2025।
राजस्थान को स्वच्छ और सतत ऊर्जा के क्षेत्र में अग्रणी राज्य बनाने की दिशा में राजस्थान पर्यटन विकास निगम (आरटीडीसी) ने एक और ऐतिहासिक कदम उठाया है। पर्यटन विभाग के अधीन संचालित होटल कजरी, उदयपुर में बुधवार को 110 किलोवॉट क्षमता वाले नवीन सोलर प्लांट का विधिवत उद्घाटन किया गया।
उद्घाटन समारोह में आरटीडीसी के अध्यक्ष एवं प्रमुख शासन सचिव (पर्यटन) श्री राजेश यादव तथा पर्यटन आयुक्त एवं प्रबंध निदेशक आरटीडीसी श्रीमती रुक्मणि रियार ने संयुक्त रूप से प्लांट का शुभारंभ किया। इस अवसर पर महाप्रबंधक कमलेश कुमार वर्मा और होटल स्टाफ ने अतिथियों का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया।
दोनों वरिष्ठ अधिकारियों ने होटल परिसर का विस्तृत निरीक्षण करते हुए स्वच्छता, अतिथि सेवा, होटल संचालन और पर्यावरण संरक्षण से संबंधित व्यवस्थाओं की समीक्षा की।
???? राज्य में सस्टेनेबल टूरिज्म की दिशा में बड़ा कदम
प्रमुख शासन सचिव श्री राजेश यादव ने कहा कि होटल कजरी में स्थापित यह 110 किलोवॉट सोलर प्लांट न केवल होटल की बिजली खपत को कम करेगा, बल्कि यह आरटीडीसी की अन्य इकाइयों के लिए भी एक प्रेरणास्रोत बनेगा।
उन्होंने कहा,
“यह पहल राज्य सरकार की ग्रीन टूरिज्म पॉलिसी के अनुरूप है, जिसके तहत पारंपरिक ऊर्जा स्रोतों पर निर्भरता घटाकर स्वच्छ ऊर्जा के उपयोग को बढ़ावा दिया जा रहा है। यह कदम न केवल पर्यावरण संरक्षण में योगदान देगा, बल्कि संचालन लागत को भी घटाएगा।”
☀️ हरित ऊर्जा से आत्मनिर्भर बनेंगे पर्यटन प्रतिष्ठान
पर्यटन आयुक्त श्रीमती रुक्मणि रियार ने बताया कि आरटीडीसी की सभी प्रमुख इकाइयों में चरणबद्ध तरीके से सोलर एनर्जी सिस्टम स्थापित करने की योजना है।
उन्होंने कहा कि,
“भविष्य में सभी पर्यटन प्रतिष्ठान पर्यावरण-अनुकूल और ऊर्जा आत्मनिर्भर बनेंगे। यह पहल पर्यटन क्षेत्र में ग्रीन इनोवेशन और क्लाइमेट रिस्पॉन्सिबल ट्रैवल को प्रोत्साहित करेगी।”
???? होटल कजरी बनेगा उदाहरणीय मॉडल
इस सोलर प्रोजेक्ट से होटल कजरी की बिजली आवश्यकताओं का एक बड़ा हिस्सा सौर ऊर्जा से पूरा किया जाएगा। इससे सालाना हजारों यूनिट बिजली की बचत होगी और कार्बन उत्सर्जन में भी उल्लेखनीय कमी आएगी।
महाप्रबंधक कमलेश कुमार वर्मा ने बताया कि होटल स्टाफ को ऊर्जा दक्षता और पर्यावरण संरक्षण से जुड़ी नई तकनीकों पर नियमित प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है ताकि होटल संचालन पूरी तरह “ग्रीन स्टैंडर्ड्स” के अनुरूप हो सके।
???? राजस्थान पर्यटन: हरित विकास की राह पर
आरटीडीसी की यह पहल राज्य सरकार की सस्टेनेबल डेवलपमेंट गोल्स (SDG) की दिशा में एक ठोस कदम है। स्वच्छ ऊर्जा के इस प्रयोग से न केवल पर्यावरण को लाभ होगा बल्कि पर्यटन क्षेत्र में ग्रीन ब्रांडिंग और ईको-ट्रैवल को भी बढ़ावा मिलेगा।
राजस्थान, जो अपनी धरोहरों और आतिथ्य के लिए प्रसिद्ध है, अब हरित ऊर्जा अपनाकर पर्यावरण-संवेदनशील पर्यटन की नई मिसाल कायम कर रहा है।