उदयपुर को मिला ‘बेस्ट वेडिंग डेस्टिनेशन’ अवॉर्ड – आउटलुक ट्रैवलर अवॉर्ड्स 2025 में राजस्थान की फिर जीत

आउटलुक ट्रैवलर अवॉर्ड्स 2025 में उदयपुर ने फिर रचा इतिहास। झीलों की नगरी ने ‘बेस्ट वेडिंग डेस्टिनेशन’ का खिताब जीता। राजस्थान के 120+ हेरिटेज वेन्यू और वैश्विक पहचान ने इसे डेस्टिनेशन वेडिंग का पसंदीदा गंतव्य बनाया।

उदयपुर को मिला ‘बेस्ट वेडिंग डेस्टिनेशन’ अवॉर्ड – आउटलुक ट्रैवलर अवॉर्ड्स 2025 में राजस्थान की फिर जीत

उदयपुर को ‘बेस्ट वेडिंग डेस्टिनेशन’ अवॉर्ड – आउटलुक ट्रैवलर अवॉर्ड्स 2025 में फिर चमका राजस्थान

नई दिल्ली/उदयपुर, 23 नवंबर।
राजस्थान ने एक बार फिर वेडिंग टूरिज़्म के क्षेत्र में अपना दबदबा साबित करते हुए देश और दुनिया के सामने झीलों की नगरी उदयपुर का परचम बुलंद किया है। आउटलुक ट्रैवलर अवॉर्ड्स 2025 में उदयपुर को ‘बेस्ट वेडिंग डेस्टिनेशन’ का सम्मान प्रदान किया गया, जिससे यह स्पष्ट हो गया कि डेस्टिनेशन वेडिंग की बात हो तो भारत ही नहीं, वैश्विक स्तर पर भी उदयपुर शीर्ष पसंद बना हुआ है।

यह सम्मान शनिवार को नई दिल्ली स्थित हयात रीजनसी में आयोजित भव्य पुरस्कार समारोह में घोषित किया गया। पुरस्कार सिक्किम के पर्यटन एवं नागरिक उड्डयन मंत्री टी.टी. भूटिया द्वारा राजस्थान पर्यटन के अतिरिक्त निदेशक आनंद त्रिपाठी और संयुक्त निदेशक (उदयपुर) सुमिता सारोच को प्रदान किया गया। 


उदयपुर – सदियों से दुनिया की पहली पसंद

महलों, झीलों, किलों और मेवाड़ी शान का अनोखा संगम उदयपुर को विशेष पहचान देता है। रोमांटिक परिवेश और राजसी माहौल के कारण उदयपुर लंबे समय से देश-विदेश के कपल्स की पहली पसंद बना हुआ है। हाल के वर्षों में यह शहर एशिया ही नहीं, विश्व के शीर्ष पाँच वेडिंग डेस्टिनेशन में भी लगातार शामिल रहा है।

राजस्थान पर्यटन मंत्री और उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने इस उपलब्धि पर प्रसन्नता जताते हुए कहा—

“डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए राजस्थान आज भी देश की पहली पसंद है। हमारे पास भारत की लगभग 70% हेरिटेज प्रॉपर्टीज हैं। किले, महल और हवेलियां केवल स्थापत्य नहीं, बल्कि राजस्थान की जीवंत आत्मा को दर्शाते हैं।”

दिया कुमारी ने जानकारी दी कि राजस्थान के 120 से अधिक हेरिटेज वेन्यू नियमित रूप से भव्य डेस्टिनेशन वेडिंग्स की मेजबानी करते हैं, जो राज्य की ब्रांड वैल्यू और वैश्विक उपस्थिति को और मजबूत बनाता है।

पर्यटन आयुक्त रूकमणी रियाड़ ने कहा कि उपमुख्यमंत्री के नेतृत्व में राजस्थान पर्यटन विभाग वेडिंग, वेलनेस और एडवेंचर टूरिज़्म में भी अपनी अलग पहचान स्थापित करने को तैयार है।


कड़े मूल्यांकन के बाद उदयपुर शीर्ष पर

नामांकन और चयन प्रक्रिया पर्यटन एवं हेरिटेज स्टडीज़ के विशेषज्ञ पैनल द्वारा की गई। जूरी में ज्योति मायल, अनुभव सप्रा, कर्नल रणवीर सिंह जम्वाल, डॉ. नाविना जाफा, डॉ. लतिका नाथ और अनिंदिता घोष शामिल थीं। विभिन्न मानकों पर विस्तृत मूल्यांकन के बाद उदयपुर को ‘बेस्ट वेडिंग डेस्टिनेशन’ घोषित किया गया।


दिल्ली में हुआ शानदार आयोजन

अवार्ड समारोह की शुरुआत सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ हुई। समारोह में देशभर के पर्यटन विशेषज्ञ, उद्योग प्रतिनिधि और ट्रैवल फ्रैटरनिटी के प्रमुख लोग शामिल रहे।


सेलेब्रिटी वेडिंग्स ने बढ़ाई उदयपुर की पहचान

पिछले कुछ वर्षों में उदयपुर ने कई हाई-प्रोफाइल और अंतरराष्ट्रीय शादियों की मेजबानी की है, जिससे इसकी वैश्विक पहचान और मजबूत हुई है।

इसी क्रम में संयुक्त राज्य अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पुत्र डोनाल्ड ट्रंप जूनियर भी उदयपुर में एक हाई-प्रोफाइल शादी में शामिल होने पहुंचे हैं। वे 21 से 23 नवंबर तक चलने वाले शाही समारोह में द लीला पैलेस में ठहरेंगे। ऐसे आयोजन उदयपुर को दुनिया के अग्रणी वेडिंग डेस्टिनेशन के रूप में निरंतर शक्ति प्रदान करते हैं।


पर्यटन उद्योग में नई रफ्तार

उद्योग जगत का मानना है कि यह सम्मान उस समय आया है जब राजस्थान में फिल्म शूटिंग, मेगा इवेंट्स और वेडिंग टूरिज़्म तेज़ी से बढ़ रहे हैं। यह पुरस्कार राज्य की ब्रांड वैल्यू और भविष्य के निवेश माहौल के लिए सकारात्मक संकेत माना जा रहा है।


उदयपुर का ताज एक बार फिर फिट – और राजस्थान ने सिद्ध किया कि शादियों की शान, परंपरा और भव्यता की जब बात आती है, तो दुनिया में इसकी बराबरी कोई नहीं।