उदयपुर में मतदाता सूची पुनरीक्षण तेज | डिजिटलीकरण और फील्ड वेरिफिकेशन पर जोर

उदयपुर जिले में विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारी के तहत मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान में तेजी। ऑनलाइन परिगणना प्रपत्रों के डिजिटलीकरण, फील्ड वेरिफिकेशन और बूथ निरीक्षण पर जिला निर्वाचन विभाग का जोर।

उदयपुर में मतदाता सूची पुनरीक्षण तेज | डिजिटलीकरण और फील्ड वेरिफिकेशन पर जोर

उदयपुर में मतदाता सूची पुनरीक्षण तेज—परिगणना प्रपत्रों के डिजिटलीकरण और फील्ड वेरिफिकेशन पर फोकस

उदयपुर, 21 नवंबर। विधानसभा निर्वाचन 2025 की तैयारी के तहत उदयपुर जिले में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (Special Intensive Revision – SIR) कार्यक्रम ने रफ्तार पकड़ ली है। जिले के सभी सात विधानसभा क्षेत्रों में निर्वाचन विभाग द्वारा सघन फील्ड वेरिफिकेशन, पर्यवेक्षण और जागरूकता गतिविधियाँ निरंतर जारी हैं।

इसी क्रम में शुक्रवार को वल्लभनगर विधानसभा क्षेत्र में राउप्रावि रतनपुर की सराय के शिक्षक नंदकिशोर गहलोत ने स्थानीय ग्रामीणों को ऑनलाइन परिगणना प्रपत्रों को भरने की प्रक्रिया सरल स्थानीय भाषा में समझाई, ताकि प्रत्येक पात्र व्यक्ति डिजिटल माध्यम से आसानी से जुड़ सके। उन्होंने नागरिकों को ऑनलाइन आवेदन करने के लिए प्रेरित भी किया।

इधर एईआरओ वल्लभनगर ने बाठरदा कलां में फील्ड निरीक्षण कर डिजिटलीकरण की प्रगति की समीक्षा की, और अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि कोई भी पात्र मतदाता सूची से छूट न जाए।


कानोड़, झाड़ोल और वल्लभनगर में सघन निरीक्षण

मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान के हिस्से के रूप में तीन विधानसभाओं में व्यापक जमीनी समीक्षा की गई।

झाड़ोल

झाड़ोल में ईआरओ कपिल कोठारी ने कोटड़ा पालेसर सुपरवाइजर सर्किल के अंतर्गत
बूथ नंबर 47, 60, 61, 62, 103, 104, 105, 120, 121 और 122 का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान कार्य प्रगति, फॉर्म भरने की स्थिति और नागरिकों की सहभागिता का जायजा लिया गया।

कानोड़

कानोड़ में निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने बीएलओ और सुपरवाइजर्स को निर्देश दिए कि क्षेत्र में कोई भी पात्र मतदाता छूट न जाए, और अनुपलब्ध दस्तावेज या त्रुटियों को तुरंत दुरुस्त किया जाए। 

वल्लभनगर

वल्लभनगर के भाग संख्या 25, रतनपुर की सराय में सुपरवाइजर रोशनलाल सरगरा ने एसआईआर में तैनात कार्मिकों को दिशा-निर्देश देते हुए
डिजिटलीकरण और सत्यापन कार्य में गति बनाए रखने पर जोर दिया।


डिजिटल परिगणना—तेज़ प्रोसेस, बेहतर पारदर्शिता

चुनाव विभाग डिजिटल परिगणना फॉर्मों को बढ़ावा दे रहा है, जिससे

  • त्रुटियों में कमी,

  • त्वरित अपडेट,

  • बेहतर मॉनिटरिंग

  • और नागरिकों की सुविधा
    सुनिश्चित हो सके।


जिला निर्वाचन विभाग ने स्पष्ट किया है कि विशेष पुनरीक्षण अभियान का मुख्य उद्देश्य 2025 विधानसभा चुनाव से पहले जिले की मतदाता सूची को 100% अद्यतन, सटीक और समावेशी बनाना है।