उदयपुर में राज्य सरकार के दो वर्ष पूरे, जिला स्तरीय प्रदर्शनी का शुभारंभ, विकास पुस्तिका का विमोचन

उदयपुर में राज्य सरकार के कार्यकाल की दूसरी वर्षगांठ पर जिला स्तरीय प्रदर्शनी का शुभारंभ हुआ। विधायक ताराचंद जैन और फूलसिंह मीणा ने सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं और विकास कार्यों को बताया।

उदयपुर में राज्य सरकार के दो वर्ष पूरे, जिला स्तरीय प्रदर्शनी का शुभारंभ, विकास पुस्तिका का विमोचन

उदयपुर में राज्य सरकार के दो वर्ष पूरे, विकास और जनकल्याण की उपलब्धियों की झलक

उदयपुर, 16 दिसंबर।
राज्य सरकार के कार्यकाल की दूसरी वर्षगांठ के अवसर पर मंगलवार को सूचना एवं जनसंपर्क विभाग कार्यालय स्थित सूचना केंद्र परिसर में जिला स्तरीय प्रदर्शनी का भव्य शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में उदयपुर शहर विधायक श्री ताराचंद जैन और उदयपुर ग्रामीण विधायक श्री फूलसिंह मीणा ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में प्रदेश सरकार ने बीते दो वर्षों में विकास, सुशासन और जनकल्याण को नई गति दी है। सरकार की योजनाएं समाज के अंतिम छोर तक पहुँची हैं और जिला स्तरीय प्रदर्शनी इसका सशक्त उदाहरण है। 

शुभारंभ अवसर पर संभागीय आयुक्त सुश्री प्रज्ञा केवलरमानी, जिला कलक्टर श्री नमित मेहता, यूआईटी के पूर्व चेयरमैन श्री रविन्द्र श्रीमाली सहित कई जनप्रतिनिधि एवं वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। सूचना केंद्र पहुंचने पर उपनिदेशक जनसंपर्क श्री गौरीकान्त शर्मा ने अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों द्वारा जिला विकास पुस्तिका का विमोचन भी किया गया, जिसमें जिले में हुए विकास कार्यों और योजनागत प्रगति का विस्तृत विवरण शामिल है।

विधायक श्री ताराचंद जैन ने कहा कि सरकार ने शिक्षा, स्वास्थ्य, आधारभूत ढांचे और रोजगार सृजन के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किए हैं। आमजन को योजनाओं की जानकारी देना और उन्हें सीधे योजनाओं से जोड़ना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता रही है। वहीं उदयपुर ग्रामीण विधायक श्री फूलसिंह मीणा ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क, पेयजल, बिजली और सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन से विकास को नई दिशा मिली है और आमजन को इसका सीधा लाभ प्राप्त हो रहा है। 

संभागीय आयुक्त सुश्री प्रज्ञा केवलरमानी ने कहा कि इस तरह की प्रदर्शनी शासन की नीतियों, योजनाओं और उपलब्धियों को जनसामान्य तक पहुँचाने का सशक्त माध्यम है। जिला कलक्टर श्री नमित मेहता ने बताया कि जिला विकास पुस्तिका में अधोसंरचना विकास, योजनाओं की प्रगति तथा सामाजिक-आर्थिक क्षेत्रों में किए गए कार्यों का समग्र और तथ्यपरक विवरण दिया गया है।

उपनिदेशक जनसंपर्क श्री गौरीकान्त शर्मा ने जानकारी दी कि प्रदर्शनी में राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं, उदयपुर जिले में हुए प्रमुख विकास कार्यों, वर्षभर आयोजित बड़े आयोजनों, अति विशिष्ट व्यक्तियों के प्रवास, हीटवेव व अतिवृष्टि जैसी आपदाओं के दौरान प्रशासनिक प्रबंधन, विभिन्न विभागों के नवाचारों एवं विकास परियोजनाओं को आकर्षक ढंग से प्रदर्शित किया गया है। 

कार्यक्रम में सहायक कलक्टर सुश्री सृष्टि डबास, अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर श्री जितेंद्र ओझा, संयुक्त निदेशक सांख्यिकी श्री पुनीत शर्मा, उपनिदेशक उद्यानिकी श्री कैलाशचंद्र शर्मा, सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी श्री विपुल कुमार शर्मा, सहायक जनसंपर्क अधिकारी श्री विनय सोमपुरा, श्री जयेश पण्ड्या सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, अधिकारी और आमजन मौजूद रहे। सभी ने प्रदर्शनी और जिला विकास पुस्तिका को जनोपयोगी बताते हुए इसकी सराहना की।

बड़ी संख्या में लोगों ने किया अवलोकन
प्रदर्शनी के उद्घाटन दिवस पर विद्यार्थियों, युवाओं और आम नागरिकों ने बड़ी संख्या में प्रदर्शनी का अवलोकन किया। आगंतुकों ने राज्य सरकार की उपलब्धियों और जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्राप्त की। यह जिला स्तरीय प्रदर्शनी 18 दिसंबर 2025 तक प्रतिदिन सुबह 9.30 बजे से शाम 6 बजे तक आमजन के लिए खुली रहेगी।