Udaipur: NCC Cadets & Ex-Servicemen Rally on Armed Forces Flag Day

Udaipur में Armed Forces Flag Day पर NCC कैडेट्स और पूर्व सैनिकों ने संयुक्त जागरूकता रैली निकाली। सेना सम्मान, पूर्व सैनिक कल्याण और स्वैच्छिक दान का संदेश दिया।

Udaipur: NCC Cadets & Ex-Servicemen Rally on Armed Forces Flag Day

उदयपुर में सशस्त्र सेना झण्डा दिवस जागरूकता रैली, एनसीसी कैडेट्स व पूर्व सैनिकों ने लिया हिस्सा

उदयपुर, 5 दिसम्बर। सशस्त्र सेना झण्डा दिवस के अवसर पर शुक्रवार को उदयपुर में एनसीसी की तीनों विंग—आर्मी, नेवी और एयर फोर्स—के कैडेट्स ने पूर्व सैनिकों के साथ मिलकर जागरूकता रैली निकाली। रैली का उद्देश्य था नागरिकों को सशस्त्र बलों के प्रति सम्मान प्रकट करने, झण्डा दिवस के महत्व को समझाने और पूर्व सैनिकों एवं उनके आश्रितों के कल्याण हेतु स्वैच्छिक आर्थिक सहयोग के लिए प्रेरित करना। 

जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल के.एस. भाटी (से.नि.) ने बताया कि आम नागरिकों से अपील की गई है कि वे उदारतापूर्वक सहयोग कर सेना के प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त करें। यह सहयोग चैक/डीडी के माध्यम से जिला सैनिक कल्याण अधिकारी, उदयपुर के नाम जमा कराया जा सकता है, साथ ही विभाग द्वारा जारी क्यूआर कोड के माध्यम से भी दान स्वीकार किए जा रहे हैं।

कार्यक्रम में पूर्व सैन्य अधिकारी ब्रिगेडियर भानू प्रताप सिंह, हवलदार दुर्गा शंकर पालीवाल ‘वीर चक्र’, तथा अन्य गौरव सैनानियों ने सहभागिता निभाई। रैली के दौरान पूर्व सैनिकों ने भी आगे बढ़कर स्वैच्छिक आर्थिक सहयोग प्रदान किया तथा कैडेट्स को झण्डा दिवस से जुड़ी ऐतिहासिक और सामाजिक जिम्मेदारियों के बारे में प्रेरित किया।

रैली शहर के प्रमुख मार्गों से होकर गुजरी, जहाँ कैडेट्स ने पोस्टर व बैनर के माध्यम से सेना के योगदान और पूर्व सैनिक कल्याण की योजनाओं की जानकारी दी। आयोजन ने नागरिकों में देशसेवा, शौर्य और बलिदान के प्रति सम्मान की भावना को और मजबूत किया।