जायका टीम ने उदयसागर बांध विकास कार्यों का निरीक्षण किया, ग्रामीण आजीविका उत्पादों की सराहना

उदयसागर बांध क्षेत्र में जायका टीम ने नहरी विकास कार्य, भवनों के उद्घाटन और ग्रामीण आजीविका उत्पादों का निरीक्षण किया। ग्रामीणों ने पारंपरिक स्वागत किया।

जायका टीम ने उदयसागर बांध विकास कार्यों का निरीक्षण किया, ग्रामीण आजीविका उत्पादों की सराहना

जायका टीम ने उदयसागर बांध विकास कार्यों का किया निरीक्षण, ग्रामीण आजीविका उत्पाद भी देखे

उदयपुर, 4 दिसंबर।
राजस्थान जल क्षेत्र आजीविका सुधार परियोजना के तहत उदयसागर बांध क्षेत्र में जारी नहरी विकास कार्यों का निरीक्षण बुधवार को जापान इंटरनेशनल कोऑपरेशन एजेंसी (JICA/जायका) की टीम ने किया। इस दौरान टीम के सदस्यों का पारंपरिक राजस्थानी रीति-रिवाज के साथ साफा पहनाकर और तिलक लगाकर स्वागत किया गया।

निरीक्षण दल में शामिल श्री मिसिहारा रायसुके और श्री सिद्धार्थ परमेश्वरन के साथ जल संसाधन विभाग के अतिरिक्त मुख्य अभियंता वीरेन्द्र सिंह सागर, अधीक्षण अभियंता मनोज कुमार जैन, अधिशासी अभियंता रमाशंकर शर्मा, सहायक अभियंता मोहित पाटीदार, साहुबदीन, राजेश कुमार सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

नहरी विकास कार्य और भवनों का उद्घाटन

अधिकारियों ने जायका टीम को नहर टाइल एवं सीसी लाइनिंग, जल वितरण समिति और जल उपभोक्ता संगठन के भवनों सहित विभिन्न निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण करवाया। इस दौरान जायका प्रतिनिधियों ने संबंधित भवनों का औपचारिक उद्घाटन भी किया।
निर्माण सामग्री की गुणवत्ता सुनिश्चित करने हेतु साईट कैंप पर लगी गुणवत्ता प्रयोगशाला का भी जायका दल ने अवलोकन किया।

करणपुर गांव में ग्रामीणों का आत्मीय स्वागत

वल्लभनगर तहसील के करणपुर गांव में राजीविका समूह और ग्रामीणों ने दल का गर्मजोशी से स्वागत किया। महिलाओं द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत कर परंपरागत आतिथ्य दिखाया गया।

हस्तनिर्मित उत्पादों की स्टालों का निरीक्षण

कमान्ड क्षेत्र में चल रही विभिन्न आजीविका गतिविधियों के तहत लगी स्टालों पर जायका टीम ने मसाला उत्पादन, वर्मीकम्पोस्ट, साबुन, अगरबत्ती, सौंदर्य प्रसाधन सामग्री और अन्य हस्तनिर्मित उत्पादों को देखा और ग्रामीण महिलाओं से जानकारी ली।
इस अवसर पर राजीविका के ब्लॉक प्रोजेक्ट मैनेजर सचिन, कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक सुधीर वर्मा, उद्यान विभाग के उपनिदेशक कैलाशचंद्र शर्मा, मंजरी, बायफ, अर्पण सेवा संस्थान के प्रतिनिधि और स्थानीय किसान मौजूद रहे।

स्थानीय विकास और सामुदायिक भागीदारी की सराहना

जायका टीम ने बांध क्षेत्र में किए जा रहे नहरी विकास कार्यों, निर्माण गुणवत्ता, ग्रामीण आजीविका गतिविधियों और समुदाय की सक्रिय भागीदारी की सराहना की। इस निरीक्षण को परियोजना के अगले चरणों के लिए एक महत्वपूर्ण प्रगति माना जा रहा है।