राज्यसभा में सांसद चुन्नीलाल गरासिया की मांग: बड़ी सादड़ी–मावली ब्रॉडगेज लाइन को देबारी तक बढ़ाया जाए

राज्यसभा सांसद चुन्नीलाल गरासिया ने बड़ी सादड़ी–मावली ब्रॉडगेज रेलवे लाइन को देबारी स्टेशन तक बढ़ाने की मांग उठाई। उन्होंने बढ़ती यात्री संख्या, पर्यटन और भविष्य में नीमच कनेक्टिविटी को देखते हुए नई लाइन के सर्वे और निर्माण की बात कही।

राज्यसभा में सांसद चुन्नीलाल गरासिया की मांग: बड़ी सादड़ी–मावली ब्रॉडगेज लाइन को देबारी तक बढ़ाया जाए

राज्यसभा में गरासिया की मांग: बड़ी सादड़ी–मावली ब्रॉडगेज लाइन को देबारी तक बढ़ाया जाए

नई दिल्ली, 11 दिसम्बर 2025।
राजस्थान से राज्यसभा सांसद चुन्नीलाल गरासिया ने बुधवार को सदन में महत्वपूर्ण रेलवे विस्तार मुद्दा उठाते हुए बड़ी सादड़ी से मावली आ रही ब्रॉडगेज रेल लाइन को देबारी रेलवे स्टेशन तक विस्तारित करने की मांग रखी। उन्होंने सरकार से आवश्यक सर्वे कराकर इस परियोजना को शीघ्र अमल में लाने का आग्रह किया।

सांसद गरासिया ने कहा कि मेवाड़—जिसमें चित्तौड़गढ़, उदयपुर, नाथद्वारा और रणकपुर जैसे विश्वप्रसिद्ध पर्यटन स्थल शामिल हैं—हर वर्ष हजारों पर्यटकों का स्वागत करता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में उदयपुर में रेलवे विकास को लेकर कई महत्वपूर्ण कदम पहले ही उठाए गए हैं, जिससे क्षेत्र को बेहतर कनेक्टिविटी का लाभ मिला है।

उन्होंने बताया कि बड़ी सादड़ी–मावली–उदयपुर रेलमार्ग पर पिछले वर्ष यात्रियों की संख्या में अप्रत्याशित वृद्धि दर्ज की गई है, जिससे यह साबित होता है कि यह रूट स्थानीय नागरिकों और पर्यटकों दोनों के लिए बेहद उपयोगी है। सांसद ने उल्लेख किया कि भविष्य में यह लाइन मध्यप्रदेश के नीमच तक जुड़ने वाली है, जिससे यातायात भार और भी बढ़ेगा।

मौजूदा व्यवस्था में समय की बड़ी खपत

गरासिया ने बताया कि बड़ी सादड़ी से मावली होते हुए उदयपुर तक ट्रेन सफर लगभग 124 किलोमीटर का है और मावली जंक्शन पर पावर चेंज की प्रक्रिया में अतिरिक्त समय लगता है। भविष्य में जब नीमच से आने वाली सभी ट्रेनें मावली के रास्ते खेमली–भीमल होकर देबारी और उदयपुर जाएंगी, तब समय और भी अधिक बर्बाद होगा।

देबारी तक नई लाइन की आवश्यकता क्यों?

सांसद ने कहा कि संभावित भीड़ और समय-क्षति को देखते हुए मध्यम मार्ग के रूप में नई लाइन आवश्यक है। उन्होंने सरकार से मांग की कि —

भटेवर–खेरोदा ओवरब्रिज से दरोली–डबोक होकर देबारी स्टेशन तक एक नई ब्रॉडगेज रेलवे लाइन का सर्वे कराया जाए और इसे जल्द बिछाया जाए।

उनका कहना है कि इससे—

  • यात्रियों का समय बचेगा

  • रेल संचालन सुगम होगा

  • उदयपुर-नीमच कनेक्टिविटी मजबूत होगी

  • पर्यटन और व्यापार दोनों में वृद्धि होगी

ग़रसिया ने कहा कि यह मार्ग भविष्य के यातायात दबाव का समाधान साबित हो सकता है और मेवाड़ क्षेत्र को अत्यंत लाभ पहुंचाएगा।