फतहसागर फ्लावर शो 2025: 24 दिसंबर से 4 जनवरी तक रंग-बिरंगे पुष्पों का महोत्सव
उदयपुर की फतहसागर झील की पाल पर 24 दिसंबर से 4 जनवरी तक भव्य फ्लावर शो 2025 का आयोजन होगा। रंग-बिरंगे पुष्प, रात्रिकालीन रोशनी, थीम आधारित सजावट और पर्यावरण संदेश होंगे आकर्षण का केंद्र।
फतहसागर की पाल पर सजेगा रंग-बिरंगे पुष्पों का महोत्सव
24 दिसंबर से 4 जनवरी तक होगा भव्य फ्लावर शो, रात्रि में भी खिलेगी फूलों की छटा
उदयपुर, 15 दिसंबर।
लेकसिटी के विश्वविख्यात एवं प्रमुख पर्यटन स्थल फतहसागर झील की पाल एक बार फिर रंग-बिरंगे पुष्पों की खुशबू और सौंदर्य से सराबोर होने जा रही है। प्रतिवर्ष की परंपरा को निभाते हुए इस वर्ष भी 24 दिसंबर से 4 जनवरी तक भव्य फ्लावर शो का आयोजन किया जाएगा, जो आमजन और पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र रहेगा।
फ्लावर शो की तैयारियों को लेकर सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में जिला कलेक्टर नमित मेहता ने संबंधित विभागों एवं सहयोगी संस्थाओं को आपसी समन्वय के साथ आयोजन को मौलिक, आकर्षक, सुव्यवस्थित और सफल बनाने के निर्देश दिए।

कलेक्टर मेहता ने बताया कि इस वर्ष फ्लावर शो को विशेष रूप से नवाचार और मौलिकता के साथ प्रस्तुत किया जाएगा। शो में नई एवं यूनिक पुष्प प्रजातियां, थीम आधारित सजावट, फूलों से बनी विशेष आकृतियां और कलात्मक संरचनाएं प्रदर्शित की जाएंगी। यह आयोजन न केवल दिन में बल्कि रात्रिकालीन रोशनी से सुसज्जित रहेगा, जिससे शाम के समय भी फूलों की छटा दर्शकों को मंत्रमुग्ध करेगी।
सेल्फी पॉइंट और इंस्टॉलेशन्स होंगे आकर्षण का केंद्र
फ्लावर शो में दर्शकों के लिए विशेष सेल्फी पॉइंट्स, फोटो जोन और आकर्षक इंस्टॉलेशन्स विकसित किए जाएंगे, ताकि सोशल मीडिया के माध्यम से भी आयोजन की व्यापक पहुंच सुनिश्चित हो सके और युवाओं सहित सभी वर्गों की भागीदारी बढ़े।
स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण का संदेश
आयोजन में स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण और जन-जागरूकता से जुड़ी थीम को प्रमुखता दी जाएगी। फ्लावर शो के माध्यम से स्वच्छ शहर, हरित सोच और पर्यावरण के प्रति जिम्मेदारी का संदेश भी दिया जाएगा।
कलेक्टर मेहता ने शिल्पग्राम की तर्ज पर फ्लावर शो में संभावित भारी भीड़ को ध्यान में रखते हुए प्रवेश व्यवस्था, सुरक्षा, स्वच्छता, प्रकाश व्यवस्था और पार्किंग सहित सभी व्यवस्थाएं समयबद्ध रूप से सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

प्रस्तावित पुष्प डिज़ाइनों पर हुई चर्चा
बैठक के दौरान हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड, वंडर सीमेंट, मिराज ग्रुप, सिक्योर मीटर, आर्कगेट सहित विभिन्न संस्थाओं और कंपनियों के प्रतिनिधियों ने अपने-अपने प्रस्तावित पुष्प डिज़ाइनों एवं अवधारणाओं की जानकारी दी। कलेक्टर ने शो के आकर्षण को और बढ़ाने के लिए यूनिक एवं दुर्लभ पुष्प प्रजातियों को शामिल करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर यूडीए आयुक्त राहुल जैन, प्रशिक्षु आईएएस एवं सहायक कलेक्टर सृष्टि डबास, रीको एजीएम अजय पंड्या सहित विभिन्न विभागों एवं संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।



