सफल शासन के दो वर्ष: उदयपुर में 300 से अधिक आरोग्य शिविर, 590 यूनिट रक्त संग्रह और स्वच्छता अभियान

राज्य सरकार के सफल दो वर्ष पूर्ण होने पर उदयपुर जिले में 300 से अधिक आरोग्य शिविर आयोजित हुए, 8 रक्तदान शिविरों से 590 यूनिट रक्त संग्रह हुआ तथा सभी सरकारी कार्यालयों में स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा।

सफल शासन के दो वर्ष: उदयपुर में 300 से अधिक आरोग्य शिविर, 590 यूनिट रक्त संग्रह और स्वच्छता अभियान

सफल शासन के दो वर्ष: स्वास्थ्य, सेवा और स्वच्छता के संकल्प के साथ जिलेभर में व्यापक आयोजन

उदयपुर, 15 दिसंबर।
वर्तमान राज्य सरकार के सफल दो वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर शासन के निर्देशानुसार उदयपुर जिले में जनकल्याण से जुड़े विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में सोमवार को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से जिलेभर में स्वास्थ्य सेवाओं को सशक्त बनाने के उद्देश्य से व्यापक स्तर पर आरोग्य शिविरों एवं रक्तदान कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, वहीं मंगलवार को जिले के सभी सरकारी कार्यालयों में व्यापक स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा।

सोमवार को जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों एवं उप जिला चिकित्सालयों सहित 300 से अधिक स्थानों पर आरोग्य शिविर आयोजित किए गए, जिनमें बड़ी संख्या में आमजन ने भाग लेकर स्वास्थ्य जांच एवं उपचार सेवाओं का लाभ लिया। इन शिविरों के माध्यम से सरकार ने ‘स्वस्थ नागरिक–सशक्त समाज’ का संदेश दिया।

रक्तदान से जनसेवा का संदेश, 590 यूनिट रक्त संग्रह 

कार्यक्रम के तहत जिले के 8 स्थानों पर रक्तदान शिविर आयोजित किए गए, जिनके माध्यम से सायं 6 बजे तक कुल 590 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया। प्रदेशव्यापी रक्तदान अभियान में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए उदयपुर जिला रक्त संग्रहण के मामले में प्रदेश में छठे स्थान पर रहा, जो जनभागीदारी और सेवा भावना का सशक्त उदाहरण है।

जिला स्तरीय आरोग्य शिविर में उमड़ा जनसैलाब

शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, भूवाणा में आयोजित जिला स्तरीय आरोग्य शिविर में बड़ी संख्या में लाभार्थियों ने विभिन्न बीमारियों की जांच करवाई और चिकित्सकीय परामर्श एवं उपचार प्राप्त किया। शिविर का उद्घाटन उदयपुर ग्रामीण विधायक फूल सिंह मीणा, समाजसेवी गजपाल सिंह सहित स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में हुआ।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अशोक आदित्य ने बताया कि आरोग्य शिविरों को लेकर आमजन में विशेष उत्साह देखने को मिला। शिविरों के दौरान बीपी, शुगर एवं हीमोग्लोबिन की जांच की गई, वहीं अनीमिया से पीड़ित मरीजों को एफसीएम इंजेक्शन भी लगाए गए। इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रागिनी अग्रवाल, डिप्टी सीएमएचओ डॉ. विक्रम सिंह, आरसीएचओ डॉ. राकेश गुप्ता, शहर प्रभारी डॉ. कैलाश शर्मा सहित चिकित्सा स्टाफ उपस्थित रहा। इसके अतिरिक्त बड़गांव, गोगुंदा, मावली एवं ऋषभदेव सहित विभिन्न उप जिला चिकित्सालयों में भी आरोग्य शिविर आयोजित किए गए।

रक्तदान शिविर का संभागीय आयुक्त एवं कलेक्टर ने किया अवलोकन

चेतक सर्कल स्थित आचार्य तुलसी डायग्नोस्टिक सेंटर में आयोजित रक्तदान शिविर का अवलोकन करने संभागीय आयुक्त प्रज्ञा केवलरमानी एवं जिला कलेक्टर नमित मेहता पहुंचे। उन्होंने रक्तदान कर रहे नागरिकों की हौसलाफजाई की तथा रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र वितरित कर उनके सामाजिक योगदान की सराहना की।

रक्तदान कार्यक्रम के पश्चात संभागीय आयुक्त एवं जिला कलेक्टर ने अशोक नगर मोक्षधाम स्थित गौशाला पहुंचकर गौ माता का पूजन किया तथा गौशाला की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रशासन दीपेंद्र सिंह राठौड़, एडीएम सिटी जितेंद्र ओझा, प्रशिक्षु आईएएस सृष्टि डबास, उपनिदेशक पशुपालन डॉ. सुरेश जैन सहित अनेक अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

आज सभी सरकारी कार्यालयों में चलेगा स्वच्छता अभियान 

जिला कलेक्टर नमित मेहता ने जानकारी दी कि सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रमों की श्रृंखला के अंतर्गत मंगलवार को जिले के सभी राजकीय, अर्द्ध-राजकीय, बोर्ड एवं निगम कार्यालयों में व्यापक स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान के तहत अधिकारी एवं कर्मचारी प्रातःकाल अपने-अपने कार्यालय परिसरों में साफ-सफाई करेंगे। उन्होंने बताया कि इस संबंध में सभी विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

सरकार के दो वर्षों की उपलब्धियों के उपलक्ष्य में आयोजित ये कार्यक्रम न केवल स्वास्थ्य, सेवा और स्वच्छता के संकल्प को सुदृढ़ कर रहे हैं, बल्कि जनसहभागिता के माध्यम से सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना को भी मजबूती प्रदान कर रहे हैं।