गुड़ामालानी को रेल सुविधा से जोड़ने की मांग | जैसलमेर-भाभर रेल परियोजना पर जल्द काम शुरू हो

भाजपा नेता एडवोकेट चंद्र प्रकाश शर्मा ने रेल मंत्री अश्विनी कुमार को पत्र लिखकर जैसलमेर-भाभर रेल परियोजना पर शीघ्र कार्य शुरू करने और गुड़ामालानी को रेल ठहराव स्टेशन के रूप में जोड़ने की मांग की है। इस परियोजना से पर्यटन, व्यापार और परिवहन को बड़ा लाभ मिलेगा।

गुड़ामालानी को रेल सुविधा से जोड़ने की मांग | जैसलमेर-भाभर रेल परियोजना पर जल्द काम शुरू हो

गुड़ामालानी को रेल सुविधा से जोड़ने की मांग, जैसलमेर-भाभर रेल परियोजना पर शीघ्र कार्य शुरू करने का आग्रह

 

 



गुड़ामालानी, 26 सितंबर 2025।

भाजपा नेता एडवोकेट चंद्र प्रकाश शर्मा ने भारत सरकार के रेल मंत्री अश्विनी कुमार को पत्र लिखकर जैसलमेर-भाभर रेल परियोजना पर जल्द से जल्द कार्य शुरू करने की मांग की है। साथ ही उन्होंने गुड़ामालानी मुख्यालय को डीपीआर (विस्तृत परियोजना रिपोर्ट) के फिजिकल सर्वे में शामिल कर ठहराव स्टेशन के रूप में जोड़ने का आग्रह किया है।

शर्मा ने सुझाव दिया कि यदि यह संभव न हो तो गुड़ामालानी को नजदीकी रेल स्टेशन से मीटर गेज लाइन के माध्यम से रेल बस सेवा शुरू करने का विकल्प डीपीआर में जोड़ा जाए। उनके अनुसार, इससे स्थानीय जनता को दक्षिण भारत तक लंबी दूरी की रेल यात्रा का लाभ मिल सकेगा।

उन्होंने जानकारी दी कि 9,30 करोड़ रुपये की इस रेल परियोजना को पूर्व केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी, विधायक छोटू सिंह भाटी और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के प्रयासों से स्वीकृति मिल चुकी है और टेंडर प्रक्रिया भी पूरी हो चुकी है। इसके बावजूद अब तक कार्य धरातल पर शुरू नहीं हुआ है।

शर्मा ने कहा कि इस परियोजना के पूर्ण होने से क्षेत्र की जनता को कांडला पोर्ट तक यात्रा और परिवहन सुविधा मिलने के साथ-साथ पर्यटन, औद्योगिक, व्यापारिक और सामरिक लाभ प्राप्त होंगे।

प्रस्तावित रेल मार्ग जैसलमेर से बाड़मेर, सांचौर, थराद, भाभर और राधनपुर तक जाएगा, जिसमें फतेहगढ़, शिव, बाड़मेर, चौहटन, गुड़ामालानी, सांचौर और राधनपुर तहसीलें शामिल हैं। हालांकि, गुड़ामालानी मुख्यालय को सर्वे में शामिल नहीं किया गया है, जिसे शर्मा ने जनहित के खिलाफ बताया। उन्होंने मांग की कि गुड़ामालानी को परियोजना से जोड़ा जाए, जो क्षेत्र के लिए वरदान साबित होगा।

इस संबंध में शर्मा ने राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और क्षेत्रीय विधायक व मंत्री के.के. बिश्नोई को भी रजिस्टर्ड डाक से पत्र भेजकर परियोजना पर शीघ्र कार्य प्रारंभ करने और गुड़ामालानी को सर्वे में शामिल करने की मांग की है।