उदयपुर शहरी सेवा शिविर 2025: जिला कलक्टर नमित मेहता ने निरीक्षण, आमजन की समस्याएं सुनी
जिला कलक्टर नमित मेहता ने उदयपुर नगर निगम परिसर में आयोजित शहरी सेवा शिविर 2025 का निरीक्षण किया। अधिकारियों को दिए निर्देश, आमजन की समस्याओं का तुरंत समाधान सुनिश्चित करने पर जोर।

उदयपुर समाचार
प्रथम | बुधवार, 24 सितम्बर, 2025
पंजीयन के साथ प्रार्थना पत्रों के निस्तारण पर भी रखें फोकस: जिला कलक्टर
जिला कलक्टर नमित मेहता ने किया शहरी सेवा शिविर का निरीक्षण, आमजन की सुनी समस्याएं
उदयपुर, 24 सितम्बर: जिला कलक्टर एवं नगर निगम के प्रशासक श्री नमित मेहता ने बुधवार को नगर निगम परिसर में आयोजित शहरी सेवा शिविर का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने आमजन की समस्याओं को सुना और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
जिला कलक्टर श्री मेहता नगर निगम परिसर पहुंचे और पं. दीनदयाल सभागार के भूतल पर वार्ड संख्या 35, 36, 37, 48 एवं 49 के लिए आयोजित शहरी सेवा शिविर - 2025 का अवलोकन किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने विभिन्न विभागों और नगर निगम की शाखाओं द्वारा लगाई गई स्टॉल्स का निरीक्षण किया और आमजन को उपलब्ध कराई जा रही सेवाओं की जानकारी ली।
जिला कलक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि आमजन की समस्याओं का त्वरित समाधान किया जाए और शिविर में आने वाले प्रत्येक लाभार्थी को योजनाओं का लाभ सुनिश्चित कराया जाए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप सेवा शिविरों का उद्देश्य लोगों को योजनाओं का लाभ उपलब्ध कराना है। ऐसे शिविरों से आमजन को एक ही स्थान पर अनेक विभागों की सेवाएँ मिलती हैं, जिससे समय और संसाधन दोनों की बचत होती है।
उन्होंने विशेष रूप से जोर दिया कि अधिकारी एवं कर्मचारी यह सुनिश्चित करें कि शिविर में जमा किए गए प्रार्थना पत्रों का यथासंभव मौके पर ही निस्तारण किया जाए, ताकि लोगों को शिविर का वास्तविक लाभ मिल सके।
निरीक्षण के दौरान नगर निगम आयुक्त अभिषेक खन्ना, अधीक्षण अभियंता मुकेश पुजारी और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे।