जिला चिकित्सालय अम्बामाता में रात्रीकालीन ओपीडी शुरू | उदयपुर में अब शाम 3 से रात 9 बजे तक इलाज

उदयपुर के श्री सुन्दरसिंह भण्डारी राजकीय जिला चिकित्सालय, अम्बामाता में अब प्रतिदिन शाम 3 बजे से रात 9 बजे तक रात्रीकालीन ओपीडी सेवाएं शुरू। शिशु, स्त्री-प्रसूति और सामान्य नॉन-क्रिटिकल मरीजों को तुरंत इलाज की सुविधा मिलेगी। अस्पताल में भीड़ कम करने और स्थानीय निवासियों को राहत देने के उद्देश्य से व्यवस्था लागू।

जिला चिकित्सालय अम्बामाता में रात्रीकालीन ओपीडी शुरू | उदयपुर में अब शाम 3 से रात 9 बजे तक इलाज

जिला चिकित्सालय अम्बामाता में रात्रीकालीन ओपीडी सेवाएं शुरू, आमजन को बड़ी राहत

उदयपुर, 5 दिसम्बर। शहरवासियों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने की दिशा में जिले के श्री सुन्दरसिंह भण्डारी राजकीय जिला चिकित्सालय, अम्बामाता में रात्रिकालीन ओपीडी की शुरुआत कर दी गई है। अब प्रतिदिन सायं 3 बजे से रात 9 बजे तक OPD सेवाएं उपलब्ध रहेंगी। 

यह निर्णय बुधवार को आयोजित बैठक में लिया गया, जिसकी अध्यक्षता प्रधानाचार्य एवं नियंत्रक डॉ. विपिन माथुर ने की। बैठक में अधीक्षक डॉ. राहुल जैन, मेडिकल कॉलेज के स्त्री एवं प्रसूति रोग, शिशु रोग और निश्चेतन विभाग के विभागाध्यक्ष उपस्थित रहे।


कौन-कौन सी सेवाएं मिलेंगी?

रात्रिकालीन ओपीडी में प्रतिदिन

  • शिशु रोग विशेषज्ञ,

  • स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ,

  • और चिकित्साधिकारी

उपस्थित रहकर सामान्य व नॉन-क्रिटिकल रोगियों का उपचार करेंगे।

इनमें मुख्य रूप से—

  • पेट दर्द

  • सिरदर्द

  • उल्टी

  • बुखार

  • जुकाम

  • अन्य सामान्य शिकायतें
    का इलाज किया जाएगा।

डॉ. जैन ने बताया कि रात्रिकालीन ओपीडी से सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक की भीड़ में भी कमी आएगी। वर्तमान में चिकित्सालय में 900 से 1100 रोगी प्रतिदिन उपचार के लिए पहुंचते हैं। 


अस्पताल में बढ़ रही विशेषज्ञ सेवाएं

अस्पताल में वर्तमान में मेडिसिन, स्त्री-प्रसूति, शिशु रोग, नेत्र, दंत, निश्चेतक और पैथोलॉजी विभाग के चिकित्सक सेवाएं दे रहे हैं।

हाल ही में मेडिकल कॉलेज से—

  • 3 यूनिट स्त्री एवं प्रसूति रोग,

  • शिशु रोग,

  • और निश्चेतन विभाग

को अम्बामाता जिला चिकित्सालय में स्थानांतरित किया गया है।

डॉ. जैन के अनुसार, जल्द ही मेडिसिन एवं सर्जरी विभाग की यूनिट भी यहां शुरू की जाएगी, जिससे वरिष्ठ फिज़िशियन व वरिष्ठ सर्जन की सेवाएं भी उपलब्ध हो सकेंगी।


अम्बामाता क्षेत्र के निवासियों को बड़ी सुविधा

रात्रिकालीन ओपीडी शुरू होने से अम्बामाता व आसपास के क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को—

  • शाम के बाद भी इलाज

  • सामान्य बीमारियों के लिए अस्पताल जाने की सुविधा

  • और सुबह की ओपीडी में भीड़ कम होने का लाभ
    मिलेगा।

यह व्यवस्था क्षेत्र के मरीजों के लिए एक महत्वपूर्ण और राहत देने वाला कदम माना जा रहा है।