सूचना केंद्र भ्रमण से उत्साहित हुए द जूनियर स्टडी स्कूल के विद्यार्थी | उदयपुर शिक्षा समाचार
उदयपुर के अम्बावगढ़ स्थित द जूनियर स्टडी स्कूल के कक्षा 4 के लगभग 50 विद्यार्थियों ने सूचना केंद्र का शैक्षणिक भ्रमण किया। छात्रों ने पुस्तकालय, वाचनालय और आर्काइव में संरक्षित दशकों पुराने समाचार पत्रों को देखकर उत्साह जताया। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के उपनिदेशक गौरीकांत शर्मा ने विद्यार्थियों को कार्यप्रणाली से अवगत कराया।
सूचना केंद्र के भ्रमण से रोमांचित हुए द जूनियर स्टडी स्कूल के विद्यार्थी
फोटो संलग्न
उदयपुर, 11 दिसंबर। अम्बावगढ़ क्षेत्र स्थित द जूनियर स्टडी विद्यालय के विद्यार्थियों के लिए आयोजित एक्सपोज़र ट्रिप के तहत बुधवार को कक्षा 4 के लगभग 50 छात्रों ने सूचना केंद्र उदयपुर का शैक्षणिक अवलोकन किया। बच्चों ने यहां के पुस्तकालय, वाचनालय और आर्काइव अनुभाग को बारीकी से देखा और समझा।

सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के उपनिदेशक एवं सूचना केंद्र प्रभारी गौरीकांत शर्मा ने बताया कि विद्यार्थियों में अभूतपूर्व उत्साह देखने को मिला। उन्होंने विभिन्न विषयों की पुस्तकों, समाचार पत्रों और पत्रिकाओं को बड़े ध्यान से देखा। वाचनालय में अनुशासित अध्ययन प्रक्रिया और यहां की शांत वातावरण व्यवस्था ने छात्रों को विशेष रूप से प्रभावित किया।
आर्काइव अनुभाग में दशकों पुराने समाचार पत्रों को संरक्षित रूप में देखकर बच्चे रोमांचित हो उठे। सूचना केंद्र के कर्मचारियों ने बच्चों को पुस्तकालय की कार्यप्रणाली, पुस्तकों के वर्गीकरण, और शोध सामग्री की उपलब्धता के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
विद्यालय प्रबंधन ने इस भ्रमण को विद्यार्थियों की सीखने की प्रक्रिया के लिए अत्यंत उपयोगी बताया और सूचना केंद्र द्वारा दिए गए सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।



