एडीएम सिटी ने किया सूचना केंद्र का निरीक्षण, अभ्यर्थियों को मिली प्रोत्साहन

एडीएम सिटी जितेंद्र ओझा ने उदयपुर सूचना केंद्र का निरीक्षण किया। वाचनालय, पुस्तकालय और आर्काइव का अवलोकन करते हुए अभ्यर्थियों को प्रोत्साहित किया।

एडीएम सिटी ने किया सूचना केंद्र का निरीक्षण, अभ्यर्थियों को मिली प्रोत्साहन

उदयपुर न्यूज़ | सूचना केंद्र का एडीएम सिटी ने किया निरीक्षण, अध्ययनरत अभ्यर्थियों से भी की बातचीत

उदयपुर, 10 दिसंबर। अतिरिक्त जिला कलक्टर (सिटी) जितेंद्र ओझा ने बुधवार दोपहर सूचना केंद्र परिसर का अवलोकन किया। लगभग 12:30 बजे पहुंचे एडीएम ओझा ने पूरे परिसर का विस्तार से निरीक्षण कर विभिन्न गतिविधियों और व्यवस्थाओं की जानकारी ली। 

निरीक्षण के दौरान उन्होंने कला दीर्घा, सभागार, वाचनालय और पुस्तकालय का भ्रमण किया। परिसर की सुव्यवस्थित व्यवस्था और शैक्षणिक वातावरण को देखकर उन्होंने संतोष व्यक्त किया।

उपनिदेशक जनसंपर्क गौरीकान्त शर्मा ने अवगत कराया कि सूचना केंद्र के वाचनालय सभागार में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों को निःशुल्क अध्ययन स्थल उपलब्ध कराया जा रहा है। प्रतिदिन लगभग 150 अभ्यर्थी यहां पहुंचकर विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करते हैं। 

एडीएम ओझा ने अध्ययनरत अभ्यर्थियों से संवाद किया, उनकी तैयारी और आवश्यकताओं को समझा तथा उन्हें लगातार लक्ष्य की ओर बढ़ते रहने के लिए प्रेरित किया।

निरीक्षण के दौरान एडीएम ने सूचना केंद्र के आर्काइव सेक्शन का भी अवलोकन किया, जहां लगभग 50 वर्ष पुराने समाचार पत्रों और मैगज़ीन को देखकर उन्होंने आश्चर्य और प्रसन्नता व्यक्त की।

इस अवसर पर जनसंपर्क अधिकारी विपुल कुमार शर्मा, सहायक जनसंपर्क अधिकारी विनय सोमपुरा, जयेश पंड्या सहित विभागीय स्टाफ उपस्थित रहा।