राष्ट्रीय लैक्रोज विजेता राजस्थान टीम का सांसद डॉ मन्नालाल रावत ने किया अभिनंदन
द्वितीय राष्ट्रीय लैक्रोज फेडरेशन कप में विजेता बनी राजस्थान टीम के खिलाड़ियों का उदयपुर सांसद डॉ मन्नालाल रावत ने अभिनंदन किया और 10 लाख रुपये की खेल सामग्री स्वीकृत की।
राष्ट्रीय लैक्रोज विजेताओं का सांसद डॉ. मन्नालाल रावत ने किया भव्य अभिनंदन
उदयपुर, 14 दिसंबर।
कटरा, जम्मू में आयोजित द्वितीय राष्ट्रीय लैक्रोज फेडरेशन कप में शानदार प्रदर्शन करते हुए विजेता बनी राजस्थान लैक्रोज टीम के खिलाड़ियों का उदयपुर सांसद डॉ. मन्नालाल रावत ने अपने निवास पर गर्मजोशी से अभिनंदन किया। इस अवसर पर टीम की कप्तान सुनीता मीणा, खिलाड़ी मोहनलाल गमेती सहित समस्त खिलाड़ी एवं प्रशिक्षक नीरज बत्रा उपस्थित रहे।

सांसद डॉ. रावत ने खिलाड़ियों को सम्मानित करते हुए उन्हें आगामी राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में सफलता के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि राजस्थान के जनजातीय क्षेत्रों से उभरकर सामने आ रही यह प्रतिभाएं न केवल राज्य बल्कि देश के लिए भी गौरव का विषय हैं और आने वाले समय में ओलंपिक पदक के लक्ष्य को साकार करने में अहम भूमिका निभाएंगी।

डॉ. रावत ने कहा कि खेल के माध्यम से युवाओं को सही दिशा मिलती है और लैक्रोज जैसे खेलों में राजस्थान के खिलाड़ियों की उपलब्धि अन्य युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत बनेगी। उन्होंने खिलाड़ियों को बेहतर प्रशिक्षण एवं अभ्यास की सुविधा उपलब्ध कराने की प्रतिबद्धता दोहराते हुए बताया कि सांसद मद से 10 लाख रुपये स्वीकृत किए गए हैं।
इस राशि से जापान से आयातित उच्च गुणवत्ता की पुरुष, महिला एवं गोलकीपिंग लैक्रोज स्टिक खरीदी जाएंगी, जिससे खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर का अभ्यास मिल सकेगा। इससे स्थानीय प्रतिभाएं अपने कौशल को निखारते हुए बेहतर प्रदर्शन कर सकेंगी और भविष्य में क्षेत्र व देश का नाम रोशन कर सकेंगी।

इस अवसर पर समाजसेवी मनोज जोशी, चंद्रशेखर जोशी, पंकज बोराणा सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। सभी ने खिलाड़ियों की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।



