सड़क सुरक्षा पखवाड़ा 11 से 26 दिसंबर: उदयपुर में जागरूकता कार्यक्रमों की शुरुआत

उदयपुर में 11 से 26 दिसंबर तक सड़क सुरक्षा पखवाड़े का आयोजन शुरू। परिवहन विभाग और जिला प्रशासन द्वारा बच्चों, महिलाओं, वरिष्ठ नागरिकों तथा चालकों के लिए जागरूकता कार्यक्रम, प्रशिक्षण और कार्यशालाएँ आयोजित की जाएंगी। सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति आमजन को जागरूक करने पर विशेष जोर।

सड़क सुरक्षा पखवाड़ा 11 से 26 दिसंबर: उदयपुर में जागरूकता कार्यक्रमों की शुरुआत

सड़क सुरक्षा पखवाड़ा 11 से 26 दिसंबर तक: जिले में जागरूकता के लिए विशेष कार्यक्रम शुरू
उदयपुर, 11 दिसंबर। राजस्थान सरकार के निर्देशानुसार परिवहन विभाग, जिला प्रशासन एवं आधार फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में उदयपुर जिले में सड़क सुरक्षा पखवाड़ा 11 से 26 दिसंबर तक मनाया जा रहा है। इस 15 दिवसीय विशेष अभियान का उद्देश्य आमजन में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाना और सड़क हादसों में कमी लाना है। 

प्रादेशिक परिवहन अधिकारी ज्ञान देव विश्वकर्मा ने बताया कि इस पखवाड़े के तहत समाज के हर वर्ग — बच्चों, महिलाओं, वरिष्ठ नागरिकों, ऑटो-टैक्सी चालकों, स्कूल वैन एवं बस संचालकों सहित आम नागरिकों — को सड़क सुरक्षा नियमों की महत्ता समझाने पर विशेष फोकस रहेगा। उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा केवल नियमों का पालन भर नहीं, बल्कि जीवन की सुरक्षा का आधार है।


विविध कार्यक्रमों के साथ पखवाड़े की शुरुआत 

 

15 दिनों के इस अभियान के दौरान कई जागरूकता गतिविधियाँ आयोजित की जाएंगी, जिनमें प्रमुख रूप से शामिल हैं—

  • स्कूलों में सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम

  • बच्चों के लिए सेफ पैदल मार्ग, हेलमेट और सीट बेल्ट के महत्व पर विशेष प्रशिक्षण

  • प्राथमिक उपचार (फर्स्ट एड) का लाइव प्रदर्शन

  • महिलाओं व वरिष्ठ नागरिकों के लिए विशेष कार्यशालाएँ

  • ऑटो, टैक्सी, बस व स्कूल वैन चालकों के लिए प्रशिक्षण सत्र

  • सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम पर आधारित जनजागरूकता अभियान 

अधिकारियों के अनुसार अभियान के तहत सड़क सुरक्षा से जुड़ी प्रदर्शनी, पोस्टर प्रतियोगिताएं और जनभागीदारी कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे ताकि अधिक से अधिक लोगों को सुरक्षित सड़क व्यवहार के लिए प्रेरित किया जा सके।