“अपने अपनों के लिए” अभियान की शुरुआत: उदयपुर में ज़रूरतमंदों को ठंड से बचाने की सराहनीय पहल

उदयपुर में बढ़ती ठंड के बीच “अपने अपनों के लिए – एक छोटी सी पहल” अभियान की शुरुआत की गई। सामाजिक कार्यकर्ताओं की टीम रात में शहर के विभिन्न इलाकों में जाकर ज़रूरतमंदों को कंबल ओढ़ाकर ठंड से राहत प्रदान करेगी। एडीएम दीपेंद्र सिंह राठौड़ और जितेंद्र ओझा ने हरी झंडी दिखाकर अभियान का शुभारंभ किया।

“अपने अपनों के लिए” अभियान की शुरुआत: उदयपुर में ज़रूरतमंदों को ठंड से बचाने की सराहनीय पहल

अपने अपनों के लिए – एक छोटी सी पहल” की शुरुआत
ज़रूरतमंदों को ठंड से बचाने के लिए शुरू हुआ मानवीय अभियान

उदयपुर, 11 दिसंबर। शहर में बढ़ती ठंड के बीच खुले आसमान के नीचे रातें गुज़ारने वाले ज़रूरतमंद लोगों की मदद के लिए उदयपुर में एक सराहनीय सामाजिक पहल की शुरुआत की गई है। “एक छोटी सी पहल – अपने अपनों के लिए” नामक यह अभियान उन व्यक्तियों तक गर्माहट और सुरक्षा पहुँचाने का प्रयास करेगा, जो फुटपाथों, चौराहों और सार्वजनिक स्थानों पर ठिठुरती रातें बिताने को मजबूर हैं।

इस पहल के तहत सामाजिक कार्यकर्ता रात के समय शहर के विभिन्न इलाकों में जाकर बेसहारा और जरूरतमंद लोगों को कंबल ओढ़ाकर ठंड से राहत प्रदान करेंगे। अभियान का मुख्य उद्देश्य ऐसे व्यक्तियों तक पहुंचना है, जिन्हें वास्तविक रूप से सहायता की आवश्यकता है, लेकिन वे संसाधनों के अभाव में कठिन परिस्थितियों का सामना करते हैं।

अभियान की औपचारिक शुरुआत अतिरिक्त जिला कलेक्टर (प्रशासन) दीपेंद्र सिंह राठौड़ और अतिरिक्त जिला कलेक्टर (शहर) जितेंद्र ओझा ने हरी झंडी दिखाकर की। इस मौके पर उन्होंने इस मानवतावादी प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार की पहलें समाज में मानवीय संवेदनाओं को सुदृढ़ बनाती हैं और कठोर ठंड के समय जरूरतमंदों के लिए बड़ी राहत साबित होती हैं।

डॉ. शोभा लाल ओदिच्य ने बताया कि समाजसेवी, योग प्रशिक्षक और वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर गोपाल डांगी के नेतृत्व में टीम रात के समय यह अभियान चलाएगी। उन्होंने कहा कि जितने अधिक लोगों तक यह सहायता पहुँचेगी, उतना ही समाज में सकारात्मक परिवर्तन आएगा। साथ ही उन्होंने शहरवासियों से अपील की कि वे आसपास रहने वाले ज़रूरतमंदों की पहचान कर उनकी सहायता के लिए आगे आएं।

इस अवसर पर डॉ. संजय महेश्वरी, संजय डांगी, यश डांगी सहित अन्य समाजसेवी भी उपस्थित रहे।

यह अभियान न सिर्फ़ ठंड से राहत देने का प्रयास है बल्कि मानवीयता और सामाजिक सहयोग की मिसाल पेश करता है, जो उदयपुर शहर को और अधिक संवेदनशील और समर्पित समाज की दिशा में आगे बढ़ाता है।