विज्ञान महोत्सव 2025: उदयपुर में 25 विज्ञान मॉडलों के साथ विद्यार्थियों की नवाचार प्रतिभा
उदयपुर के बाल विनय मंदिर विद्यालय में आयोजित विज्ञान महोत्सव 2025 में 6 विद्यालयों के 61 विद्यार्थियों ने 25 नवाचार आधारित विज्ञान मॉडल प्रस्तुत किए। प्रतियोगिता में युवा वैज्ञानिकों की रचनात्मक सोच देखने को मिली।
विज्ञान महोत्सव 2025 में विद्यार्थियों की नवाचार क्षमता ने बटोरी सराहना
25 विज्ञान मॉडलों में दिखी युवा वैज्ञानिकों की रचनात्मक सोच
उदयपुर, 15 दिसम्बर।
बाल विनय मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय, उदयपुर में आयोजित “विज्ञान महोत्सव 2025” अन्तर्विद्यालयी विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता विद्यार्थियों की वैज्ञानिक सोच, नवाचार और रचनात्मकता का सशक्त मंच बनकर उभरी। इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत विज्ञान मॉडल्स ने शिक्षा, पर्यावरण और सामाजिक समस्याओं के समाधान की दिशा में नई संभावनाएँ प्रदर्शित कीं।
कार्यक्रम का उद्घाटन विद्यालय के संस्थापक एवं प्रधानाचार्य श्री शंकरलाल मेनारिया द्वारा किया गया। प्रतियोगिता में 6 विभिन्न थीमों पर आधारित 6 विद्यालयों के कुल 25 विज्ञान मॉडल प्रदर्शित किए गए, जिनमें 61 विद्यार्थियों ने सक्रिय सहभागिता निभाई। कार्यक्रम को देखने के लिए बाह्य विद्यालयों के 50 से अधिक विद्यार्थी एवं 25 अध्यापक उपस्थित रहे।

समापन सत्र की मुख्य अतिथि विद्या भवन गोविन्दराम सेकसरिया शिक्षक महाविद्यालय, उदयपुर की डॉ. मनीषा शर्मा रहीं। सत्र की अध्यक्षता प्रधानाचार्य श्री शंकरलाल मेनारिया ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में व्यवस्थापिका श्रीमती शिखा मेनारिया एवं उपप्रधानाचार्य डॉ. नितिन मेनारिया उपस्थित रहे। प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, नाई की प्रधानाचार्य श्रीमती सुनीता शर्मा, श्री कैलाश चन्द्र रावल एवं श्री नितिन पुरोहित शामिल रहे।
समापन सत्र का शुभारंभ ईश वंदना एवं माँ सरस्वती के माल्यार्पण के साथ हुआ। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान बाल शिक्षा सदन उच्च माध्यमिक विद्यालय, उदयपुर के मोहम्मद अरहान खान ने प्राप्त किया। द्वितीय स्थान इंडो अमेरिकन स्कूल के आकाश देओरी एवं विश्वेन्द्र सिंह लखावत तथा बाल शिक्षा सदन के मोहम्मद अबिब को संयुक्त रूप से मिला। तृतीय स्थान आलोक सीनियर सैकेण्डरी स्कूल, फतेहपुरा के रचित पोरवाल, अंशुल सांवत, विशाल सिंह राजपूत एवं बाल विनय मंदिर के नमन राणा एवं नरेन्द्र मीणा ने प्राप्त किया।

इस अवसर पर श्री कैलाश चन्द्र रावल ने विज्ञान समिति, उदयपुर की ओर से विद्यार्थियों को निःशुल्क मॉडल निर्माण एवं सामग्री उपलब्ध कराने की जानकारी दी। श्री नितिन पुरोहित ने विज्ञान मॉडलों को समस्या आधारित समाधान से जोड़ने पर बल दिया। मुख्य अतिथि डॉ. मनीषा शर्मा ने विज्ञान को पर्यावरण संरक्षण से जोड़ते हुए विद्यार्थियों को भविष्य की वैश्विक चुनौतियों के प्रति सजग रहने का संदेश दिया।
कार्यक्रम का संचालन सुश्री निशात परवीन ने किया। आयोजन की सफलता में समन्वयक श्री दर्शित उपाध्याय, श्री मदन लखारा सहित विज्ञान क्लब के सदस्यों की सराहनीय भूमिका रही। अंत में डॉ. नितिन मेनारिया ने सभी अतिथियों, प्रतिभागियों एवं सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में विद्यालय स्टाफ एवं छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।



