उदयपुर में सरकार के 2 वर्ष पूर्ण होने पर चिकित्सा शिविर, 1900 से अधिक मरीजों को मिला लाभ
उदयपुर में राज्य सरकार के 02 वर्ष पूर्ण होने की वर्षगांठ पर आरएनटी मेडिकल कॉलेज से संबद्ध चिकित्सालयों में चिकित्सा शिविर आयोजित किए गए, जिनमें 1900 से अधिक मरीजों की निःशुल्क जांच व इलाज किया गया।
सरकार के 02 वर्ष पूर्ण होने पर उदयपुर में चिकित्सा शिविरों का आयोजन, 1900 से अधिक मरीजों को मिला लाभ
उदयपुर, 15 दिसंबर।
राज्य सरकार के 02 वर्ष पूर्ण होने की वर्षगांठ के अवसर पर सरकार से प्राप्त निर्देशानुसार आर.एन.टी. मेडिकल कॉलेज से संबद्ध सेटेलाइट चिकित्सालय, हिरण मगरी एवं जिला चिकित्सालय, अम्बामाता, उदयपुर में सोमवार को विशेष चिकित्सा शिविरों का आयोजन किया गया। इन शिविरों में नॉन कम्युनिकेबल डिजीज़ (एनसीडी) की स्क्रीनिंग के साथ-साथ विभिन्न स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की गईं।

शिविरों के दौरान 30 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों की ब्लड प्रेशर, शुगर एवं सामान्य कैंसर की जांच की गई तथा रोगों से बचाव हेतु जीवनशैली में आवश्यक परिवर्तन को लेकर परामर्श दिया गया। इसके अतिरिक्त टीबी मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत टीबी के संभावित लक्षण वाले रोगियों को चिन्हित कर उनकी जांच एवं उपचार किया गया।
गर्भवती महिलाओं व शिशुओं को मिली विशेष स्वास्थ्य सेवाएं
सेटेलाइट चिकित्सालय के अधीक्षक डॉ. राहुल जैन ने बताया कि शिविरों में सभी गर्भवती महिलाओं की प्रसव-पूर्व जांच की गई, जिसमें ब्लड प्रेशर, वजन एवं हीमोग्लोबिन की जांच शामिल रही। महिलाओं का टीकाकरण किया गया तथा हाई रिस्क प्रेग्नेंसी की पहचान की गई। वहीं शिशुओं का निर्धारित कार्यक्रम अनुसार टीकाकरण किया गया। शिविर में आने वाले समस्त रोगियों को मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना के अंतर्गत दवाइयां एवं मुख्यमंत्री निःशुल्क जांच योजना के अंतर्गत जांच की सुविधा उपलब्ध कराई गई।
हिरण मगरी सेटेलाइट चिकित्सालय में 1336 मरीजों की जांच

हिरण मगरी स्थित सेटेलाइट चिकित्सालय में आयोजित शिविर का उद्घाटन उदयपुर ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा ने किया। अपने उद्बोधन में उन्होंने चिकित्सालय को सी.टी. स्कैन मशीन एवं अन्य आधुनिक चिकित्सा उपकरण विधायक निधि अथवा डीएमएफटी फंड से उपलब्ध कराने तथा रिक्त चिकित्सक एवं नर्सिंग अधिकारियों के पदों पर शीघ्र नियुक्ति का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर अधीक्षक डॉ. राहुल जैन, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. देवेश गुप्ता, उपनियंत्रक डॉ. नरेंद्र देवल, नर्सिंग अधीक्षक रतनलाल सोलंकी, रमेश आमेटा सहित समाजसेवी एवं चिकित्सकीय स्टाफ उपस्थित रहा। शिविर में कुल 1336 रोगियों की जांच एवं उपचार किया गया।
अम्बामाता जिला चिकित्सालय में 645 मरीजों को मिला उपचार

जिला चिकित्सालय, अम्बामाता में आयोजित शिविर का उद्घाटन उदयपुर शहर विधायक ताराचंद जैन द्वारा किया गया। उन्होंने हाल ही में प्रारंभ की गई नाईट ओपीडी (दोपहर 3 से रात 9 बजे तक) की सराहना करते हुए उम्मीद जताई कि मेडिकल कॉलेज में प्रारंभ की गई निश्चेतन, स्त्री एवं प्रसूति रोग तथा शिशु रोग यूनिट से रोगियों की संख्या बढ़ेगी और महाराणा भूपाल राजकीय चिकित्सालय पर रोगी भार कम होगा।
इस शिविर में अधीक्षक डॉ. राहुल जैन, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. नाजिमा आर.वी., सह प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. नरेश सिंघल, डॉ. विशाल ताम्बर, नर्सिंग प्रभारी ओमप्रकाश सिसोदिया सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे। शिविर में कुल 645 रोगियों की जांच एवं इलाज किया गया।
स्वास्थ्य सेवाओं से आमजन को राहत
सरकार के 02 वर्ष पूर्ण होने की वर्षगांठ पर आयोजित इन चिकित्सा शिविरों से कुल 1900 से अधिक मरीजों को लाभ मिला। शिविरों के माध्यम से आमजन को निःशुल्क जांच, उपचार एवं परामर्श उपलब्ध कराते हुए सरकार की जनकल्याणकारी स्वास्थ्य योजनाओं का व्यापक लाभ पहुंचाया गया।
आर.एन.टी. मेडिकल कॉलेज, उदयपुर
फोटो कैप्शन: चिकित्सा शिविरों में लाभ लेते मरीज, चिकित्सकों की टीम एवं उपस्थित जनप्रतिनिधि।



