साप्ताहिक समीक्षा बैठक: राज्य सरकार के 2 वर्ष पूरे होने पर तैयारियां तेज, एडीएम सिटी ने दिए निर्देश

उदयपुर में एडीएम सिटी जितेंद्र ओझा की अध्यक्षता में साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित हुई। राज्य सरकार के 2 वर्ष पूर्ण होने पर 10 से 25 दिसम्बर तक होने वाले कार्यक्रमों की तैयारियों, रथ यात्राओं और संपर्क पोर्टल के लंबित प्रकरणों की समीक्षा की गई।

साप्ताहिक समीक्षा बैठक: राज्य सरकार के 2 वर्ष पूरे होने पर तैयारियां तेज, एडीएम सिटी ने दिए निर्देश

उदयपुर में साप्ताहिक समीक्षा बैठक सम्पन्न, राज्य सरकार के 2 वर्ष पूर्ण होने पर कार्यक्रमों की तैयारी तेज

उदयपुर, 9 दिसम्बर। जिला कलक्टर नमित मेहता के निर्देशन में मंगलवार को कलक्ट्रेट मिनी सभागार में विभिन्न विभागों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित हुई, जिसकी अध्यक्षता एडीएम सिटी जितेंद्र ओझा ने की। बैठक में आगामी 10 से 25 दिसम्बर तक राज्य सरकार के 2 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में होने वाले कार्यक्रमों की तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की गई।

एडीएम ओझा ने बताया कि सभी प्रस्तावित आयोजनों के लिए नोडल अधिकारियों की नियुक्ति कर दी गई है। उन्होंने विभागों को आपसी समन्वय और सक्रिय सहभागिता से सभी कार्यक्रमों को सफल बनाने के निर्देश दिए।

उन्होंने 12 दिसम्बर से शुरू होने वाली विधानसभा-वार रथ यात्राओं की रूपरेखा साझा करते हुए कहा कि ग्राम पंचायत स्तर पर होने वाले भ्रमण के दौरान विभागीय प्रतिनिधियों की अनिवार्य उपस्थिति सुनिश्चित की जाए ताकि आमजन तक योजनाओं की जानकारी प्रभावी रूप से पहुंच सके।

संपर्क पोर्टल के लंबित प्रकरणों की समीक्षा

बैठक में संपर्क पोर्टल पर विभागवार पंजीकृत, निस्तारित एवं लंबित प्रकरणों की भी समीक्षा की गई। राज्य एवं जिला औसत से कम उपलब्धि वाले विभागों को लंबित मामलों के समयबद्ध एवं गुणवत्तायुक्त निस्तारण के निर्देश दिए गए।

फ्लैगशिप योजनाओं की प्रगति पर चर्चा

एडीएम ने फ्लैगशिप योजनाओं सहित विभागीय योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। उन्होंने कहा कि योजनाओं की वास्तविक प्रगति जमीनी स्तर पर सुनिश्चित की जाए ताकि जनता को इनका लाभ समय पर मिल सके।

बैठक में मुख्य आयोजना अधिकारी महावीर प्रसाद, एडीसी हितेष सोनी सहित कृषि, उद्यानिकी, पशुपालन, सहकारिता, एसआईपीएफ, श्रम, वन, प्रदूषण नियंत्रण मंडल, आवासन मंडल, आयुर्वेद, कॉलेज शिक्षा, तकनीकी शिक्षा, मत्स्य, अल्पसंख्यक कल्याण, अनुजा निगम आदि विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।