उदयपुर में पशु क्रूरता निवारण समिति की बैठक | एडीएम जितेंद्र ओझा के सख्त निर्देश

उदयपुर में एडीएम जितेंद्र ओझा की अध्यक्षता में पशु क्रूरता निवारण समिति की बैठक आयोजित। गौशाला, स्ट्रीट डॉग वैक्सीनेशन और पशु संरक्षण पर चर्चा।

उदयपुर में पशु क्रूरता निवारण समिति की बैठक | एडीएम जितेंद्र ओझा के सख्त निर्देश

उदयपुर में पशु क्रूरता निवारण समिति की बैठक आयोजित — कानून उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश 

 

उदयपुर, 27 अक्टूबर।
पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत गठित पशु क्रूरता निवारण समिति की बैठक सोमवार को जिला कलेक्टर के निर्देशन में अतिरिक्त जिला कलेक्टर (शहर) जितेंद्र ओझा की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में पशु संरक्षण से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई और कानून का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए।

एडीएम ओझा ने कहा कि “पशु क्रूरता से जुड़े मामलों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। संबंधित विभाग कानून के प्रावधानों के तहत तुरंत कार्रवाई सुनिश्चित करें।”

उन्होंने विद्यालयी छात्र-छात्राओं में पर्यावरण संतुलन, पशु-पक्षियों के महत्व और करुणा भाव को बढ़ावा देने के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश भी दिए।

बैठक में जिले की गौशालाओं की वर्तमान स्थिति, निराश्रित पशुओं के पुनर्वास कार्य, स्ट्रीट डॉग्स के वैक्सीनेशन एवं नियंत्रण योजनाओं पर भी विस्तृत चर्चा की गई। एडीएम ओझा ने इस दौरान विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों से सुझाव लेकर सहयोगात्मक रूप से आगे की कार्ययोजना तय करने पर बल दिया।

बैठक में पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. सुरेश जैन, बहुउद्देशीय पशु चिकित्सालय के डॉ. महेंद्र मेहता, पीपुल्स फॉर एनिमल सोसायटी के सत्यजीत राय, नगर निगम, शिक्षा विभाग और अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।