गृह रक्षा स्थापना दिवस: उदयपुर में होमगार्ड जवानों की रस्साकसी प्रतियोगिता में दिखा दमखम

उदयपुर में गृह रक्षा स्थापना दिवस पूर्व आयोजित रस्साकसी प्रतियोगिता में होमगार्ड जवानों ने जोश और उत्साह के साथ दमखम दिखाया। पुलिस लाइन में हुई प्रतियोगिता में महिला व पुरुष टीमों ने रोमांचक मुकाबला किया।

गृह रक्षा स्थापना दिवस: उदयपुर में होमगार्ड जवानों की रस्साकसी प्रतियोगिता में दिखा दमखम

गृह रक्षा स्थापना दिवस पर होमगार्ड जवानों की जबरदस्त रस्साकसी, मैदान में दिखा जोश और दमखम

उदयपुर, 4 दिसंबर।
गृह रक्षा स्थापना दिवस (6 दिसंबर) के उपलक्ष्य में उदयपुर होमगार्ड विभाग द्वारा आयोजित विशेष कार्यक्रमों की श्रृंखला के तहत गुरुवार को पुलिस लाइन में रोमांचक रस्साकसी प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता में होमगार्ड जवानों ने अपनी शक्ति, अनुशासन और टीमवर्क का शानदार प्रदर्शन किया। 

कार्यक्रम समादेष्टा कमांडेंट प्रणय जसोरिया के निर्देशन में आयोजित हुआ। वहीं प्रतियोगिता का सफल संचालन प्लाटून कमांडर मंगलाराम के नेतृत्व में किया गया। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में कुल चार टीमों ने सहभागिता की— जिनमें दो महिला टीमों और दो पुरुष टीमों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला।

मैदान में जवानों का उत्साह देखते ही बन रहा था। महिला और पुरुष, दोनों ही वर्गों के प्रतिभागियों ने जीत हासिल करने के लिए पूरी ताकत झोंक दी। पूरे कार्यक्रम में खेलभावना और अनुशासन का अद्भुत संगम दिखाई दिया।

होमगार्ड विभाग द्वारा जारी जानकारी के अनुसार, गृह रक्षा स्थापना दिवस के अवसर को विशेष बनाने के लिए आगामी दिनों में भी कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिनमें सांस्कृतिक, खेल और सामुदायिक गतिविधियाँ शामिल होंगी।