उदयपुर में खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स का समापन, चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी अव्वल

उदयपुर में अंतर्राष्ट्रीय मानकों पर आयोजित खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स का समापन। 60 विश्वविद्यालयों के 400+ खिलाड़ियों ने भाग लिया। चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी विजेता रही।

उदयपुर में खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स का समापन, चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी अव्वल

लेकसिटी में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर संपन्न हुए खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स, प्रतिभागियों ने दिखाई अद्वितीय खेल भावना

उदयपुर, 4 दिसंबर। झीलों की नगरी उदयपुर में आयोजित खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स का गुरुवार को भव्य समापन हुआ। लेकसिटी को इस वर्ष तीन महत्वपूर्ण खेल — जूडो, बीच वॉलीबॉल और कायकिंग-केनोइंग — के आयोजन की ज़िम्मेदारी मिली थी, जिसे शहर ने अंतर्राष्ट्रीय मानकों और उत्कृष्ट व्यवस्थाओं के साथ सफलतापूर्वक निभाया।

25 नवंबर से तीन चरणों में आयोजित इस प्रतियोगिता में देशभर के 60 विश्वविद्यालयों के 400 से अधिक महिला एवं पुरुष एथलीट्स ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता प्रभारी एवं यूडीए आयुक्त राहुल जैन ने सभी सहयोगी विभागों और संस्थानों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि शहर की प्रतिष्ठा के अनुरूप यह आयोजन खेल जगत में उदयपुर की पहचान को और मजबूत करेगा। उन्होंने बताया कि मेहमान खिलाड़ियों ने भी पूर्ण अनुशासन, श्रेष्ठ कौशल और अद्वितीय खेल भावना का परिचय दिया।


अंतिम दिन फतहसागर पर कायकिंग-केनोइंग के रोमांचक मुकाबले

गुरुवार को फतहसागर झील की पाल पर कायकिंग-केनोइंग के तीसरे व अंतिम दौर की प्रतियोगिताएँ आयोजित की गईं। समारोह में अतिथि के रूप में उदयपुर ग्रामीण विधायक फूल सिंह मीणा, समाजसेवी गजपाल सिंह, पंकज बोरणा, देवीलाल सालवी, सीमा चंपावत, खुश्बू मालवीया, भगवान वैष्णव, देवस्थान विभाग उपायुक्त गितेश श्री मालवीय, और भारतीय कायकिंग-केनोइंग संघ के महेश पीपलकर सहित कई प्रमुख प्रशिक्षक मौजूद रहे।

जिला खेल अधिकारी डॉ. महेश पालीवाल ने दिनभर के परिणाम जारी किए:


पुरुष वर्ग – 200 मीटर परिणाम

  • कायकिंग सिंगल्स

    • ???? निंगोबम मंजीत मीटी – चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी

    • ???? विशाल गोस्वामी – लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी

    • ???? किरण सुखदास सिंदे – नागपुर यूनिवर्सिटी

  • केनोइंग सिंगल्स

    • ???? मिथुन मधु – यूनिवर्सिटी ऑफ केरल

    • ???? अंकित – लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी

    • ???? हेम्म रोजीत सिंह – पंजाब यूनिवर्सिटी, चंडीगढ़


महिला वर्ग – डबल्स व फोर

  • कायकिंग डबल्स

    • ???? के. याईफाटोबी देवी, आचल कचरू साहरे – चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी

    • ???? कुलसुम, पुष्पा यादव – पंजाब यूनिवर्सिटी

    • ???? आचल सोनकर, भूमि सोनकर – गुरूकाशी यूनिवर्सिटी

  • केनोइंग डबल्स

    • ???? सलम चौबा, देवी सौभम संतोंबी देवी – चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी

    • ???? निकी, अनु – पंजाब यूनिवर्सिटी

    • ???? अनुष्का संतोष, अम्बेडकर संस्कृति सोमनाथ सिंदे – पुणे यूनिवर्सिटी

  • कायकिंग फोर (पुरुष)

    • ???? दीपक, मैरेम्बम लचेन्बा सिंह, निगथोजम न्गबा सिंह – चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी

    • ???? रविंद्र कुमार, सुमीत देबास, विकास, लान्थोईबा पोत्सांगबाम – गुरूकाशी यूनिवर्सिटी

    • ???? शिवाजी यूनिवर्सिटी, कोल्हापुर टीम – कांस्य


जनरल चैंपियनशिप ट्रॉफी के साथ हुआ औपचारिक समापन

फतहसागर पाल पर आयोज‍ित समापन समारोह में विभिन्न वर्गों की जनरल चैंपियनशिप ट्रॉफी प्रदान की गई।

महिला वर्ग

  • ???? विजेता: चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी

  • ???? उपविजेता प्रथम: पंजाब यूनिवर्सिटी

  • ???? उपविजेता द्वितीय: गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी, अमृतसर

पुरुष वर्ग

  • ???? विजेता: चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी

  • ???? उपविजेता प्रथम: गुरूकाशी यूनिवर्सिटी

  • ???? उपविजेता द्वितीय: यूनिवर्सिटी ऑफ केरल

खेलो इंडिया के कम्पीटीशन मैनेजर मुकेश शर्मा ने जिला प्रशासन, राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद, विभिन्न संघों और सभी सहयोगियों को धन्यवाद देते हुए भविष्य में और बड़े आयोजनों की आशा जताई।