नौसेना दिवस पर 1 राज नेवल एनसीसी यूनिट में भव्य समारोह, शहीद के परिजन शामिल

उदयपुर में 1 राज नेवल एनसीसी यूनिट ने नौसेना दिवस पर भव्य समारोह आयोजित किया। शहीद ले. अभिनव नागौरी के परिजनों की उपस्थिति ने कार्यक्रम को भावनात्मक बनाया।

नौसेना दिवस पर 1 राज नेवल एनसीसी यूनिट में भव्य समारोह, शहीद के परिजन शामिल

नौसेना दिवस पर 1 राज नेवल एनसीसी यूनिट में भावपूर्ण एवं प्रेरणादायक समारोह

उदयपुर, 4 दिसम्बर। भारतीय नौसेना दिवस के अवसर पर 1 राज नेवल एनसीसी यूनिट, उदयपुर द्वारा गुरुवार को भव्य एवं गरिमामय समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ग्रुप कमांडर कर्नल एन.के. भगासरा रहे, जिन्होंने भारतीय नौसेना की गौरवपूर्ण उपलब्धियों, राष्ट्र सुरक्षा में उसकी महत्वपूर्ण भूमिका तथा समुद्री सीमाओं की रक्षा में निभाए जा रहे कर्तव्यों पर विस्तृत प्रकाश डाला।

समारोह की अध्यक्षता यूनिट के कमांडिंग ऑफिसर कमांडर शकील अहमद ने की। उन्होंने कैडेट्स को 1971 के भारत-पाक युद्ध में भारतीय नौसेना द्वारा संचालित ऐतिहासिक ऑपरेशन ट्राइडेंट की रणनीतिक सफलता और उसके राष्ट्रीय महत्व से अवगत कराया।

कार्यक्रम का संचालन कैडेट कैप्टन आविशी पालीवाल ने किया। 

शहीद ले. अभिनव नागौरी के परिजनों की उपस्थिति बनी विशेष आकर्षण

समारोह में वीर शहीद लेफ्टिनेंट अभिनव नागौरी के माता-पिता विशेष रूप से उपस्थित रहे। उनकी उपस्थिति ने पूरे वातावरण को भावनात्मक और प्रेरणादायक बना दिया। उन्होंने कैडेट्स के साथ नौसेना दिवस का केक काटकर उत्सव मनाया, जिससे सभी कैडेट्स में देशभक्ति और एकता की भावना और प्रबल हुई।

भूतपूर्व नेवल सैनिकों ने साझा किए अनुभव

कार्यक्रम में मौजूद भूतपूर्व नेवल सैनिकों ने समुद्री जीवन के अनुभव, चुनौतियों और भारतीय नौसेना की गौरवशाली परंपराओं को कैडेट्स के साथ साझा किया। उनके प्रेरणादायक वक्तव्यों ने युवा कैडेट्स को राष्ट्र सेवा के प्रति और अधिक उत्साहित किया।

उत्कृष्ट कैडेट्स का सम्मान

समारोह के अंत में वर्षभर में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कैडेट्स को सम्मानित किया गया। यूनिट अधिकारियों ने सभी कैडेट्स को अनुशासन, समर्पण और राष्ट्र सेवा के पथ पर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।