राज्य सरकार की दूसरी वर्षगांठ कार्यक्रमों की तैयारी हुई तेज, कलेक्टर मेहता ने दिए निर्देश | Udaipur News
उदयपुर में राज्य सरकार की दूसरी वर्षगांठ कार्यक्रमों की तैयारियां तेज। कलेक्टर नमित मेहता ने विभागों को निर्देश दिए। 10 से 25 दिसंबर तक होंगे राज्य भर में आयोजन।
राज्य सरकार की उपलब्धियां हर घर तक पहुँचें: दूसरी वर्षगांठ कार्यक्रमों की तैयारी को लेकर कलेक्टर मेहता ने दिए निर्देश
उदयपुर, 4 दिसंबर। राज्य सरकार की दूसरी वर्षगांठ के अवसर पर 10 दिसंबर से प्रदेशभर में शुरू होने वाले विविध कार्यक्रमों को सफल बनाने के उद्देश्य से गुरुवार को कलेक्ट्रेट मिनी सभागार में बैठक आयोजित की गई। जिला कलेक्टर नमित मेहता की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया।
कलेक्टर मेहता ने कहा कि दूसरी वर्षगांठ पर आयोजित होने वाले राज्य एवं जिला स्तरीय कार्यक्रमों के माध्यम से सरकार की उपलब्धियां जन-जन तक प्रभावी रूप से पहुँचनी चाहिए। उन्होंने अधिकारियों को पूर्ण समन्वय और ऊर्जा के साथ तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
10 दिसंबर से 25 दिसंबर तक आयोजित होंगे विशेष कार्यक्रम
राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने पर दिसंबर माह में कई महत्वपूर्ण कार्यक्रम प्रस्तावित हैं। कलेक्टर ने सभी विभागों को जिम्मेदारी सौंपते हुए कहा कि प्रत्येक आयोजन को समयबद्ध, सुचारु और प्रभावी रूप से संपन्न करवाया जाए।
मुख्य आयोजन इस प्रकार हैं—
-
10 दिसंबर: प्रवासी राजस्थानी दिवस
-
11 दिसंबर: NRR चेप्टर्स के साथ संवाद, बदलता राजस्थान–बढ़ता राजस्थान रथों की रवानगी
-
12 दिसंबर: नवाचार दिवस
-
10–25 दिसंबर:
-
स्वच्छता कार्यक्रम
-
सड़क सुरक्षा अभियान
-
सरकार की दूसरी वर्षगांठ पर राज्य स्तरीय मुख्य समारोह
-
राज्य एवं जिला स्तरीय प्रदर्शनियां
-
राजकीय कार्यालयों में स्वच्छता अभियान
-
ग्रामीण एवं शहरी फॉलो-अप सेवा शिविर
-
महिला सम्मेलन व किसान सम्मेलन
-
रन फॉर विकसित राजस्थान मैराथन
-
युवा–रोजगार दिवस
-
पर्यावरण संरक्षण अभियान
-
पर्यटन कांक्लेव
-
सुशासन दिवस
-
मुख्य सचिव की VC में भी शामिल हुए कलेक्टर

बैठक के बाद कलेक्टर मेहता, एडीएम एवं अन्य अधिकारी मुख्य सचिव वी. श्रीनिवास द्वारा आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में भी जुड़े।
वीसी में आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा तथा अपेक्षित व्यवस्थाओं को लेकर विस्तृत दिशा-निर्देश दिए गए।
इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर (प्रशासन) दीपेंद्र सिंह राठौड़, जिला परिषद सीईओ रिया डाबी, एडीएम शहर जितेंद्र ओझा, यूडीए आयुक्त राहुल जैन, नगर निगम आयुक्त अभिषेक खन्ना सहित अनेक विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
कलेक्टर मेहता ने सभी विभागों को राज्य सरकार की वर्षगांठ समारोह को सार्वजनिक सहभागिता से जोड़ते हुए एक जन-आंदोलन के रूप में प्रस्तुत करने पर जोर दिया।



