एसआईआर 2026 प्रशिक्षण: उदयपुर में आईटी कार्मिक एवं बीएलओ ऐप अपग्रेड्स

उदयपुर में एसआईआर–2026 के तहत आईटी कार्मिकों व बीएलओ के लिए प्रशिक्षण संपन्न। BLO ऐप की नई सुविधाओं, EPIC मैच, EF फॉर्म और डिजिटल पुनरीक्षण प्रक्रिया की जानकारी।

एसआईआर 2026 प्रशिक्षण: उदयपुर में आईटी कार्मिक एवं बीएलओ ऐप अपग्रेड्स

एसआईआर–2026 के लिए आईटी कार्मिकों का प्रशिक्षण संपन्न
बीएलओ ऐप में नई डिजिटल सुविधाओं की विस्तृत जानकारी साझा

उदयपुर, 14 नवम्बर।
जिले में मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान (SIR–2026) के तहत शुक्रवार को उदयपुर में विभिन्न सरकारी कार्यालयों और संस्थानों में कार्यरत आईटी कार्मिकों के लिए प्रशिक्षण सत्र आयोजित किया गया। प्रशिक्षण का उद्देश्य प्रगणन प्रक्रिया को पूर्णतः डिजिटल और सुगम बनाना था, ताकि योग्य मतदाताओं को ऑनलाइन माध्यम से अधिकतम सहायता मिल सके।

सुखाड़िया रंगमंच, टाउन हॉल, नगर निगम परिसर में आयोजित इस प्रशिक्षण में प्रशिक्षकों ने nvsp.in पोर्टल पर मतदाताओं द्वारा स्वयं गणना (Enumeration) प्रपत्र भरने की प्रक्रिया का विस्तार से प्रदर्शन किया। आईटी कार्मिकों को यह भी प्रोत्साहित किया गया कि वे अपने स्तर पर अधिक से अधिक पात्र नागरिकों को ऑनलाइन ई-फार्म जमा कराने में सहयोग दें, जिससे मतदाता सूची में त्रुटिरहित अद्यतन सुनिश्चित किया जा सके। 

कोटड़ा में बीएलओ प्रशिक्षण : नई सुविधाओं का परिचय

विधानसभा क्षेत्र झाड़ोल के कोटड़ा में बूथ लेवल अधिकारियों (BLOs) के लिए ‘ट्रबलशूट कम डिजिटाइजेशन’ प्रशिक्षण सत्र आयोजित हुआ। इस सत्र में BLO ऐप में जोड़ी गई नई और उपयोगी सुविधाओं की जानकारी दी गई।

प्रशिक्षकों के अनुसार—

  • जिन मतदाताओं का EPIC (Elector Photo Identity Card) मैच सफलतापूर्वक हो गया है, उनके लिए अब सीधे प्रगणन फॉर्म (EF) भरने का विकल्प उपलब्ध है।

  • यदि कोई मतदाता प्रगणन फॉर्म पर हस्ताक्षर करने से इंकार करता है, तो उसे BLO ऐप में ‘असंग्रहणीय – Refused to Sign EF’ श्रेणी में दर्ज किया जा सकता है।

  • अब मतदाता का नाम अंग्रेज़ी और स्थानीय भाषा दोनों में प्रदर्शित होगा, जिससे पहचान आसान और त्रुटिरहित बनेगी।

  • किसी भी नाम की खोज (Search) करने पर प्राप्त कुल परिणामों की संख्या भी स्क्रीन पर स्पष्ट दिखाई देगी।

इन तकनीकी सुधारों से बीएलओ स्तर पर कार्य अधिक सुव्यवस्थित, पारदर्शी और समयबद्ध होने की उम्मीद है।


डिजिटल सुधारों से मजबूत होगी मतदाता सूची

प्रशिक्षण सत्रों से मतदाता सूची पुनरीक्षण प्रक्रिया में डिजिटल दक्षता बढ़ने की संभावना है। अधिकारी मानते हैं कि नई तकनीकी सुविधाओं और प्रशिक्षित कार्मिकों की मदद से सटीक, अद्यतन व त्रुटिरहित मतदाता डेटा तैयार किया जा सकेगा, जो आगामी चुनाव प्रक्रिया में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।