राष्ट्रीय एकता दिवस पर उदयपुर खेलगांव में तैराकी प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाया जल कौशल
उदयपुर में राष्ट्रीय एकता दिवस और सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर महाराणा प्रताप खेलगांव में तैराकी प्रतियोगिता आयोजित हुई। विभिन्न आयु वर्ग के तैराकों ने शानदार प्रदर्शन किया और विजेताओं को सम्मानित किया गया।
उदयपुर समाचार : शुक्रवार, 31 अक्टूबर 2025
राष्ट्रीय एकता दिवस पर खेलगांव में तैराकी प्रतियोगिता में दिखा बच्चों का जोश
लौह पुरुष सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर एनसीसी और जिला प्रशासन द्वारा आयोजित आयोजन में 5 वर्ष से लेकर 19 वर्ष तक के तैराकों ने दिखाया जल कौशल
उदयपुर, 31 अक्टूबर।
राष्ट्रीय एकता दिवस और लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में शुक्रवार को महाराणा प्रताप खेलगांव, उदयपुर के तरणताल पर जिला प्रशासन, एनसीसी एवं क्षेत्रीय खेलकूद प्रशिक्षण केंद्र के संयुक्त तत्वावधान में तैराकी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। प्रतियोगिता का शुभारंभ दोपहर 3 बजे हुआ, जिसमें विभिन्न आयु वर्गों के तैराकों ने शानदार प्रदर्शन किया।
जिला खेल अधिकारी डॉ. महेश पालीवाल ने बताया कि प्रतियोगिता में 50, 100 एवं 200 मीटर फ्री स्टाइल, ब्रेस्ट स्ट्रोक, बेक स्ट्रोक और बटरफ्लाई इवेंट्स में बालक एवं बालिका वर्ग के प्रतिभागियों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में शहर के विद्यालयों के साथ-साथ एनसीसी कैडेट्स ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

सबसे छोटे प्रतिभागी 5 वर्षीय अभिजीत पालीवाल और कृषिक ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से स्वर्ण पदक जीतकर सभी का ध्यान आकर्षित किया।
अंडर-11 आयु वर्ग में हिमांश मालवीय, तनुष सक्सेना, आर्यन, नित्या शर्मा, ईशा कुमावत, नंदिका सोनी और ध्रुवी जैन जैसे युवा तैराकों ने अपनी श्रेणी में शानदार प्रदर्शन किया।
अंडर-14 वर्ग में मौलिक, रिंकल, हद्याश, लक्षिता, लक्ष्यराज, योगेश्वरी, नंदिनी और आलिया विजेता रहे।
17 वर्ष वर्ग में गोविंद, सानवी, ईशिका, विधि सनाठ्य, युद्ववीर और विधान सनाठ्य ने बेहतरीन जलकौशल दिखाया, जबकि 19 वर्ष वर्ग में शैलेन्द्र, समृद्धि, मेहुल, हितेश और हर्ष वेद विजेता बने।

प्रतियोगिता के बाद महाराणा प्रताप खेलगांव के तरणताल परिसर में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस अवसर पर उदयपुर रेंज के आईजी गौरव श्रीवास्तव एवं लेफ्टिनेंट कर्नल मनमोहन सिंह रावत विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। अतिथियों ने विजेता खिलाड़ियों को मेडल प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया।
सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में नुक्कड़ नाटक, नृत्य, वाद-विवाद प्रतियोगिता एवं राजस्थान की लोक संस्कृति पर आधारित कार्यक्रमों ने सभी का मन मोह लिया। आयोजन में सहयोग करने वाले एनसीसी कैडेट्स को भी सम्मानित किया गया।
डॉ. पालीवाल ने कहा कि इस तरह के आयोजन न केवल खेल भावना को प्रोत्साहित करते हैं बल्कि बच्चों में टीमवर्क, अनुशासन और आत्मविश्वास जैसी गुणों का भी विकास करते हैं।



