हेरिटेज बालिका विद्यालय में सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर मेगा पीटीएम, एकता की शपथ के साथ मनाया राष्ट्रीय एकता दिवस – उदयपुर समाचार

उदयपुर के हेरिटेज बालिका विद्यालय राबाउमा रेजीडेन्सी में सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर राष्ट्रीय एकता दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया। मेगा पीटीएम के दौरान छात्राओं, अभिभावकों और शिक्षकों ने राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा की शपथ ली। मुख्य अतिथि प्रतिभा गुप्ता ने छात्राओं को सरदार पटेल के जीवन से प्रेरणा लेने का संदेश दिया।

हेरिटेज बालिका विद्यालय में सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर मेगा पीटीएम, एकता की शपथ के साथ मनाया राष्ट्रीय एकता दिवस – उदयपुर समाचार

उदयपुर समाचार | राष्ट्रीय एकता दिवस विशेष रिपोर्ट
हेरिटेज बालिका विद्यालय में मनाई गई सरदार पटेल की 150वीं जयंती, मेगा पीटीएम के साथ ली एकता की शपथ

उदयपुर, 31 अक्टूबर।
भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर संभाग के प्रतिष्ठित हेरिटेज बालिका विद्यालय राबाउमा रेजीडेन्सी में राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिसर में मेगा पैरेंट–टीचर मीटिंग (PTM) का आयोजन भी हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में अभिभावक, छात्राएं एवं शिक्षकगण उपस्थित रहे। 

कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय प्रधान मुकेश पारख द्वारा अतिथियों एवं अभिभावकों के पारंपरिक तिलक व उपकरणें से स्वागत के साथ हुई। तत्पश्चात् सभी ने राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा की शपथ ली।
मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी प्रतिभा गुप्ता ने अपने प्रेरणादायी संबोधन में कहा कि सरदार पटेल का जीवन अनुशासन, दृढ़संकल्प और राष्ट्रनिष्ठा का अद्भुत उदाहरण है, जिसे हर विद्यार्थी को अपने जीवन में अपनाना चाहिए। उन्होंने छात्राओं से देश के स्वर्णिम भविष्य के निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया।

इस अवसर पर विद्यालय की छात्रा भाविका बंसल द्वारा सरदार पटेल के स्केच का विमोचन किया गया, जिसने कार्यक्रम को विशेष रूप से भावनात्मक स्पर्श दिया। वहीं अभिभावक दलीचन्द ने अपने उद्बोधन में विद्यालय परिवार के प्रयासों की सराहना करते हुए छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। 

कार्यक्रम का कुशल संचालन लावण्या शर्मा ने किया।
राष्ट्रीय एकता दिवस पर आयोजित इस मेगा पीटीएम के माध्यम से विद्यालय परिवार ने न केवल शिक्षा और अभिभावक संवाद को मजबूत किया, बल्कि देशभक्ति और एकता की भावना को भी सशक्त रूप से अभिव्यक्त किया।