डाइट उदयपुर में आईसीटी लेब प्रशिक्षण सम्पन्न | शिक्षकों ने सीखे डिजिटल शिक्षा के नवाचार तरीके

डाइट उदयपुर द्वारा जिले के शिक्षकों के लिए तीन दिवसीय आईसीटी लेब प्रशिक्षण आयोजित किया गया। इस कार्यशाला में शिक्षकों ने हार्डवेयर, सॉफ्टवेयर, एआई टूल्स, Canva, MS Office, GeoGebra आदि के उपयोग से डिजिटल शिक्षा के नवाचार तरीके सीखे। प्रशिक्षण का उद्देश्य विद्यालयों में आईसीटी लेब के प्रभावी संचालन से शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाना रहा।

डाइट उदयपुर में आईसीटी लेब प्रशिक्षण सम्पन्न | शिक्षकों ने सीखे डिजिटल शिक्षा के नवाचार तरीके

डाइट उदयपुर में आईसीटी लेब के प्रभावी उपयोग हेतु तीन दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न — शिक्षकों ने सीखे डिजिटल शिक्षा के नवाचार तरीके

उदयपुर, 30 अक्टूबर।
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट) उदयपुर द्वारा जिले के विभिन्न विद्यालयों में स्थापित आईसीटी लेब (Information and Communication Technology Labs) के प्रभावी उपयोग और संचालन के लिए आयोजित तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का समापन गुरुवार को हुआ। इस प्रशिक्षण में जिले के सभी 20 ब्लॉकों से 40 शिक्षकों ने भाग लिया।

डाइट प्रिंसिपल डॉ. शीला काहाल्या ने बताया कि यह प्रशिक्षण आरएसईआरटी उदयपुर के निर्देशन में आयोजित किया गया। इसका मुख्य उद्देश्य विद्यालयों में स्थापित आईसीटी लेब के बेहतर उपयोग, रखरखाव एवं संचालन के माध्यम से शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाना और शिक्षण प्रक्रिया में तकनीकी नवाचारों को शामिल करना है।
उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण के पश्चात् सहभागी शिक्षक अपने विद्यालयों की आईसीटी लेब को सुव्यवस्थित, रचनात्मक और ज्ञान-सूचना का केंद्र बनाकर विद्यालय प्रशासन को सशक्त एवं सक्षम बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। इस प्रयास से शिक्षकों और विद्यार्थियों दोनों में डिजिटल साक्षरता (Digital Literacy) को बढ़ावा मिलेगा।

डाइट के शैक्षिक तकनीक (ई.टी.) प्रभाग की प्रभागाध्यक्ष बीना कंवर राजपूत ने बताया कि कार्यशाला में शिक्षकों को विद्यालयों में उपलब्ध आईसीटी टूल्स और संसाधनों के माध्यम से राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 (NEP 2020) की भावना के अनुरूप गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के तरीके सिखाए गए।

ईटी सेल प्रभारी हरिदत्त शर्मा ने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षक नकुल चौबीसा द्वारा शिक्षकों को हार्डवेयर, सॉफ्टवेयर, नेटवर्किंग, Canva, MS Office, GeoGebra, और AI आधारित टूल्स जैसे Kahoot, Scratch आदि के उपयोग की जानकारी दी गई। साथ ही, आईसीटी लेब के रखरखाव एवं मेंटेनेंस के दिशा-निर्देशों पर भी विस्तार से चर्चा की गई।
शिक्षकों को केंद्र एवं राज्य सरकार के डिजिटल शिक्षण प्लेटफॉर्म जैसे दीक्षा (DIKSHA), PM eVidya, SWAYAM, SWAYAM Prabha, और NISHTHA पोर्टल की कार्यप्रणाली से भी परिचित करवाया गया।

इस प्रशिक्षण के दौरान शिक्षकों धनश्री सोनी, हिमांशु बरांडा, जय आमेटा, सत्यदेव गुप्ता, रोहित मेनारिया और ज्योति सोलंकी ने सक्रिय सहभागिता निभाई।

इस प्रकार यह प्रशिक्षण न केवल शिक्षकों के तकनीकी कौशल को सुदृढ़ करने में सहायक सिद्ध हुआ, बल्कि विद्यालय स्तर पर डिजिटल शिक्षा को एक नई दिशा देने वाला भी बना।