गृह रक्षा प्रशिक्षण केन्द्र उदयपुर में 63वां स्थापना दिवस उत्साह और गरिमा के साथ मनाया गया

उदयपुर के गृह रक्षा प्रशिक्षण केन्द्र में 63वां स्थापना दिवस बड़े उत्साह और गरिमा के साथ मनाया गया। कमाण्डेन्ट प्रणय जसोरिया के निर्देशन में ध्वजारोहण, जागरूकता रैली, रक्तदान शिविर, खेल प्रतियोगिताएं और टी-20 मैच जैसे कार्यक्रम आयोजित हुए।

गृह रक्षा प्रशिक्षण केन्द्र उदयपुर में 63वां स्थापना दिवस उत्साह और गरिमा के साथ मनाया गया

गृह रक्षा प्रशिक्षण केन्द्र का 63वां स्थापना दिवस उत्साह व गरिमा के साथ मनाया गया

उदयपुर, 6 दिसंबर।
गृह रक्षा प्रशिक्षण केन्द्र, उदयपुर में शनिवार को 63वां गृह रक्षा स्थापना दिवस बड़े उत्साह, अनुशासन और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। समारोह का आयोजन कमाण्डेन्ट गृह रक्षा उदयपुर श्री प्रणय जसोरिया के निर्देशन में किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में गृह रक्षा जवान, अधिकारी और नागरिक उपस्थित रहे। 

साप्ताहिक कार्यक्रमों से सजी स्थापना दिवस श्रृंखला

स्थापना दिवस को विशेष बनाने के लिए 1 दिसंबर से 6 दिसंबर तक विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए।
इन सभी गतिविधियों का नेतृत्व प्लाटून कमाण्डर श्री मंगलाराम ने किया। सप्ताहभर चली इस श्रृंखला में—

  • श्रमदान अभियान

  • जागरूकता रैली

  • रक्तदान शिविर

  • विभिन्न रचनात्मक कार्यक्रम

जैसी सेवाभावी गतिविधियाँ शामिल रहीं। साथ ही गृह रक्षा स्वयंसेवकों ने वॉलीबॉल, रस्साकसी और अन्य खेल प्रतिस्पर्धाओं में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

ध्वजारोहण के साथ मुख्य समारोह 

 

शनिवार को आयोजित मुख्य कार्यक्रम की शुरुआत विभागीय ध्वजारोहण से हुई। इसके बाद गृह रक्षा मुख्यालय से प्रेषित शुभकामना संदेशों का वाचन किया गया और स्वयंसेवकों को संबोधित किया गया।

स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में गृह रक्षा सदस्यों के बीच टी-20 क्रिकेट मैच भी आयोजित हुआ, जिसने समारोह में ऊर्जा और उत्साह का संचार किया।

मिठाई वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन 

 

समारोह के अंत में सभी गृह रक्षा सदस्यों, स्थायी स्टाफ और उपस्थित नागरिकों को मिठाई और अल्पाहार वितरित किया गया। कार्यक्रम में प्लाटून कमाण्डर मंगलाराम, सहायक प्रशासनिक अधिकारी आनंद कुमार मीणा, सहायक लेखाधिकारी दिनेश गुर्जर, वरिष्ठ सहायक रणजीत सिंह, आरक्षी गोविन्द एवं सुरेश, एचसीसी नरेन्द्र सिंह, एचपीसी मनीष आमेटा, लक्ष्मीलाल, सोहनलाल, तेजपाल, जसोदा, एचएचसी महेश मेनारिया, प्रदीप सहित बड़ी संख्या में गृह रक्षा जवान मौजूद रहे।